21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक सामान रखा, लोगों का हंगामा

जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत मकदमपुर के एक धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक सामान रखे जाने के बाद स्थानीय लोगों ने बुधवार की सुबह जम कर हंगामा किया. सूचना पाकर पुलिस फोर्स के साथ एसएसपी-सिटी एसपी मौके पर पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाने तथा आपत्तिजनक वस्तु को धार्मिक स्थल से हटाने का प्रयास किया. […]

जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत मकदमपुर के एक धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक सामान रखे जाने के बाद स्थानीय लोगों ने बुधवार की सुबह जम कर हंगामा किया. सूचना पाकर पुलिस फोर्स के साथ एसएसपी-सिटी एसपी मौके पर पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाने तथा आपत्तिजनक वस्तु को धार्मिक स्थल से हटाने का प्रयास किया.

लेकिन उपस्थित लोग धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. एसएसपी ने तीन दिनों के अंदर गिरफ्तारी का आश्वासन देकर मामला शांत कराया. हंगामा सुबह चार से नौ बजे तक होता रहा. घटना के बाद मकदमपुर के धार्मिक स्थल और मेन रोड में फोर्स तैनात कर दिया गया है.


इधर, एहतियात तौर पर एसएसपी ने परसुडीह तथा बागबेड़ा में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा का निर्देश देते हुए फोर्स तैनात कर दी है. उधर, परसुडीह थाना में गौतम प्रसाद, जीतू गुप्ता, गुलशन सोनकर, दीपक वर्णवाल, सौरभ झा, सनत मंडल के खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और माहौल खराब करने के आरोप में लिखित शिकायत दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार, 14 जून की रात करीब दो बजे कुछ असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल की दीवार फांद कर आपत्तिजनक सामग्री रख दी. धार्मिक स्थल के अंदर के लोगों को देख वे लोग भागने लगे. भागने वाले सभी युवक आसपास के ही रहने वाले हैं. इस बारे में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने मकदमपुर के धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक वस्तु रख दी थी. पुलिस ऐसी गलत हरकत करने वाले लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें