10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेटीगड़ा जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

रांची/खूंटी: रनिया स्थित माओवादियों के गढ़ डिगरी पेटीगड़ा जंगल में शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. 109 पीस जिलेटिन, 66 पीस डेटोनेटर, स्पिलिंटर छह किलोग्राम और एक किलोग्राम गन पाउडर बरामद हुआ है. एसपी अश्विनी सिन्हा को शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि उक्त […]

रांची/खूंटी: रनिया स्थित माओवादियों के गढ़ डिगरी पेटीगड़ा जंगल में शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. 109 पीस जिलेटिन, 66 पीस डेटोनेटर, स्पिलिंटर छह किलोग्राम और एक किलोग्राम गन पाउडर बरामद हुआ है. एसपी अश्विनी सिन्हा को शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि उक्त जंगल में नक्सलियों ने पुलिस को क्षति पहुंचाने के लिए काफी मात्रा में विस्फोटक जमीन के अंदर छुपा कर रखे हैं. एसपी श्री सिंहा एवं सीआरपीएफ 94 बटालियन के कमांडेंट राजकुमार ने छापेमारी के लिए एक रणनीति बनायी.

छापेमारी टीम में सीआरपीएफ 94 बटालियन रनिया के सहायक समादेष्टा मुकेश कुमार, थानेदार रनिया विनोद राम, सअनि ओम प्रकाश सहित जिला पुलिस को शामिल किया गया. टीम ने सुबह में उक्त जंगल में छापेमारी शुरू की. इस क्रम में जंगल में एक जगह मेटल डिटेक्टर ने विस्फोटक के होने का संकेत दिया. पुलिस ने सावधानी के साथ वहां खुदाई की, जहां से विस्फोटक बरामद किये गये.

दो महीने में चार बड़ी सफलता : नक्सलियों के गढ़ से पुलिस ने गत दो माह में चार बार बड़ी मात्रा में विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है. गत छह मई एवं 12 जून को अड़की के गितिलबेड़ा जंगल, नौ एवं 16 जून को रनिया के डिगरी से पुलिस ने विस्फोटक बरामद किया है.

क्या कहते हैं एसपी : नक्सलियों एवं उग्रवादियों का सफाया पुलिस का मकसद है. पुलिस इस दिशा में काम कर रही है. जनता का इसमें काफी सहयोग मिल रहा है. लगातार पुलिस को बड़ी सफलता मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें