पैसा लौटाने को कहा तो टांगी से काट डाला
डुमरी (गुमला) : अमुष मिंज (25) ने उधार में दिये एक हजार रुपये लौटाने को कहा, तो तीन लोगों ने मिल कर उसे टांगी से काट डाला. अमुष डुमरी थाना क्षेत्र के उजड़ा ग्राम का निवासी था. जानकारी के अनुसार, अमुष की हत्या गांव के जीतराम केरकेट्टा, बलकू मुंडा, माइकल तिग्गा ने शनिवार की रात […]
डुमरी (गुमला) : अमुष मिंज (25) ने उधार में दिये एक हजार रुपये लौटाने को कहा, तो तीन लोगों ने मिल कर उसे टांगी से काट डाला. अमुष डुमरी थाना क्षेत्र के उजड़ा ग्राम का निवासी था. जानकारी के अनुसार, अमुष की हत्या गांव के जीतराम केरकेट्टा, बलकू मुंडा, माइकल तिग्गा ने शनिवार की रात कर दी और फरार हो गये. घटना के संबंध में मृतक के पिता पलासियुस मिंज ने बताया कि अमुष मिंज से जीतराम केरकेट्टा ने एक हजार रुपये उधार लिये थे.
शनिवार की रात 11 बजे अचानक जीतराम, बलकु मुंडा व माइकल तिग्गा घर पहुंचे. घर का दरवाजा तोड़ कर सभी अमुष के कमरे में जाकर उसकी टांगी से काट कर हत्या कर दी. परिजनों को जान से मार देने की धमकी देते हुए सभी फरार हो गये.