दिल्ली में बैठ चला रहे हैं झारखंड

-सिल्ली व कोडरमा में झाविमो ने सभा की सिल्ली/मरकच्चोः झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने रविवार को कोडरमा जिले के मरकच्चो में चुनावी सभा को और रांची जिले के सिल्ली प्रखंड में विधानसभास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. मरकच्चो में उन्होंने कहा कि झारखंड में सरकार नाम की चीज नहीं है. आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2014 4:42 AM

-सिल्ली व कोडरमा में झाविमो ने सभा की

सिल्ली/मरकच्चोः झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने रविवार को कोडरमा जिले के मरकच्चो में चुनावी सभा को और रांची जिले के सिल्ली प्रखंड में विधानसभास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. मरकच्चो में उन्होंने कहा कि झारखंड में सरकार नाम की चीज नहीं है. आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है. ऐसा लग रहा है कि उग्रवादी संगठन ही झारखंड चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठे कांग्रेस व भाजपा के लोग झारखंड सरकार की बागडोर अपने हाथों में रखते हैं. झारखंड में झाविमो की सत्ता आयी, तो बीएड व टेट पास उम्मीदवारों को छह माह में नौकरी पक्की कर देंगे.

इधर, सिल्ली में श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड में अब तक की सरकार भ्रष्टाचार की बुनियाद पर बनी है, जिसने राज्य को हमेशा लूटने का कार्य किया है. अब झाविमो राज्य की सभी सीटों पर परचम लहरा कर जनता की आवाज बनेगा. राज्य में अमन-चैन, भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन लायेगा. सम्मेलन में केंद्रीय महासचिव राजीव रंजन प्रसाद, लोकसभा क्षेत्र प्रभारी प्रभुदयाल बड़ाइक, अनिता गाड़ी, रीझू नायक, सुशील महतो, भुवनेश्वर महतो, राजलक्ष्मी, देवेंद्र शर्मा सहित अन्य ने भी विचार रखे. संचालन रोहित चौधरी ने किया. रांची सीट से झाविमो प्रत्याशी अमिताभ चौधरी ने कहा कि मैं जनता की उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा.

Next Article

Exit mobile version