झरिया में बना गोफ, दहशत

जोड़ापोखर : सेल जीतपुर कोलियरी के लीज होल्ड एरिया दो नंबर नुनुडीह मसजिद के समीप मुख्तार अंसारी के घर के सामने रविवार की सुबह अचानक जमीन धंसने से गोफ बन गया. इससे अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने इसकी सूचना जीतपुर कोलियरी प्रबंधन को दी. सूचना पाकर कोलियरी के सुरक्षा पदाधिकारी केपी महतो,प्रबंधक संजय सिन्हा व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2017 6:55 AM
जोड़ापोखर : सेल जीतपुर कोलियरी के लीज होल्ड एरिया दो नंबर नुनुडीह मसजिद के समीप मुख्तार अंसारी के घर के सामने रविवार की सुबह अचानक जमीन धंसने से गोफ बन गया. इससे अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने इसकी सूचना जीतपुर कोलियरी प्रबंधन को दी. सूचना पाकर कोलियरी के सुरक्षा पदाधिकारी केपी महतो,प्रबंधक संजय सिन्हा व सर्वेयर आदि घटना स्थल पर पहुंचे. घटनास्थल का निरीक्षण व नक्शा देखने के बाद अधिकारियों ने कहा कि यह भू-धंसान क्षेत्र नहीं है. बस्ती को किसी प्रकार का खतरा नहीं है. यह सुरक्षित क्षेत्र है.
वहीं बस्ती के लोगों ने कहा कि यहां करीब एक सौ अल्पसंख्यक परिवार रहता है. सेल प्रबंधन की लापरवाही के कारण घटना हुई है. प्रबंधन बस्ती के साथ मसजिद को सुरक्षित करे. कहा कि अगर बस्ती को सुरक्षित नहीं किया गया, तो सोमवार को प्रबंधन का घेराव करेंगे. वहीं प्रबंधन ने बालू मंगा कर गोफ स्थल की भराई कार्य शुरू की. जीतपुर कोलयरी प्रबंधक संजय सिन्हा ने कहा कि बस्ती पूरी तरह से सुरक्षित है.

Next Article

Exit mobile version