नक्सली कुंदन पाहन के सरेंडर मामले में सुनवाई

रांची. झारखंड हाइकोर्ट में सोमवार को नक्सली कुंदन पाहन के आत्मसमर्पण मामले में स्वत: संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षतावाली खंडपीठ ने एमीकस क्यूरी की बातों को सुनने के बाद सुनवाई स्थगित कर दी. अब मामले की अगली सुनवाई 27 जुलाई को होगी. इससे पूर्व एमीकस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 6:46 AM
an image
रांची. झारखंड हाइकोर्ट में सोमवार को नक्सली कुंदन पाहन के आत्मसमर्पण मामले में स्वत: संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षतावाली खंडपीठ ने एमीकस क्यूरी की बातों को सुनने के बाद सुनवाई स्थगित कर दी. अब मामले की अगली सुनवाई 27 जुलाई को होगी.

इससे पूर्व एमीकस क्यूरी अधिवक्ता हेमंत कुमार सिकरवार ने खंडपीठ को बताया कि कुंदन पाहन कुख्यात नक्सली है और उस पर दर्जनों मुकदमा दर्ज है. वह पुलिसकर्मियों, जनप्रतिनिधियों व आम लोगों की हत्या का आरोपी है. इस तरह के आरोपी को समारोहपूर्वक सरेंडर कराया जाता है आैर लाखों रुपये सरेंडर पॉलिसी के तहत दिये जाते हैं.

एमीकस क्यूरी ने कहा कि कुंदन पाहन को दिया गया पैसा, जनता का पैसा है. पैसे का यह दुरुपयोग है. जो पैसा नक्सलियों को सरेंडर करने के नाम पर दिया जा रहा है, वह राशि पीड़ितों को दी जानी चाहिए. पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिल रहा है. ऐसी परिस्थिति में युवा दिग्भ्रमित होकर भटक भी सकते हैं. राज्य सरकार की ओर से एमीकस क्यूरी की दलील का विरोध करते हुए कहा गया कि नक्सली सरेंडर पॉलिसी को केंद्र सरकार सेे मंजूरी मिली हुई है. वह कानूनी रूप से सही है. उल्लेखनीय है कि नक्सली कुंदन पाहन के सरेंडर मामले को हाइकोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए उसे जनहित याचिका में तब्दील कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version