सिंहभूम लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चित्रसेन सिंकू ने आज अपना नामांकन पत्र भरा
झारखंड विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष और झारखंड विकास मोर्चा की उम्मीदवार सबा अहमद ने आज गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र भरा. यहां से जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने भी अपना पर्चा भरा. लोहरदगा की जिला निर्वाचन अधिकारी वीणा श्रीवास्तव ने आज बताया कि नामांकन पत्रों की जांच में वहां से तृणमूल […]
झारखंड विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष और झारखंड विकास मोर्चा की उम्मीदवार सबा अहमद ने आज गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र भरा. यहां से जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने भी अपना पर्चा भरा. लोहरदगा की जिला निर्वाचन अधिकारी वीणा श्रीवास्तव ने आज बताया कि नामांकन पत्रों की जांच में वहां से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार चमरा लिंडा का नामांकन पत्र अभी लंबित रखा गया है क्योंकि उन्होंने तेनूघाट विद्युत निगम के अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है.
लिंडा के खिलाफ लोहरदगा से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व पुलिस अधिकारी डा. रामेश्वर उरांव ने शिकायत की थी. झारखंड में आज कुल 24 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य की कुल 14 सीटों के लिए 45 नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं.