मिश्र, जयंत, सौरभ व भुवनेश्वर ने परचे भरे

हजारीबाग : हजारीबाग लोकसभा सीट के लिए सोमवार को छह नामांकन हुआ. झारखंड विकास मोरचा के उम्मीदवार अरुण कुमार मिश्र, भाजपा उम्मीदवार जयंत सिन्हा, कांग्रेस उम्मीदवार सौरभ नारायण सिंह, सीपीआइ उम्मीदवार भुवनेश्वर मेहता और निर्दलीय उम्मीदवार जसपाल यादव और प्रयाग प्रसाद ने नामांकन किया. डीसी सुनील कुमार ने सभी उम्मीदवारों का परचा लिया. एके मिश्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2014 6:08 AM

हजारीबाग : हजारीबाग लोकसभा सीट के लिए सोमवार को छह नामांकन हुआ. झारखंड विकास मोरचा के उम्मीदवार अरुण कुमार मिश्र, भाजपा उम्मीदवार जयंत सिन्हा, कांग्रेस उम्मीदवार सौरभ नारायण सिंह, सीपीआइ उम्मीदवार भुवनेश्वर मेहता और निर्दलीय उम्मीदवार जसपाल यादव और प्रयाग प्रसाद ने नामांकन किया.

डीसी सुनील कुमार ने सभी उम्मीदवारों का परचा लिया. एके मिश्र अपने समर्थकों के साथ रिक्शा से नामांकन के लिए समाहरणालय पहुंचे. उनके साथ शिवलाल महतो, गौतम सागर राणा, प्रवीण सिंह, चंद्रनाथ भाई पटेल शामिल थे. जयंत सिन्हा के साथ वेंकैया नायडू, अजरुन मुंडा शामिल थे. सौरभ नारायण सिंह के साथ सुबोधकांत सहाय, सरफराज अहमद, गीताश्री उरांव, केएन त्रिपाठी शामिल थे. भुवनेश्वर मेहता के साथ रमेंद्र कुमार, खीरू महतो, मिथलेश सिंह शामिल थे. सभी उम्मीदवारों के समर्थक काफी संख्या में उपस्थित थे.

नामांकन के बाद झाविमो उम्मीदवार अरुण मिश्र ने कहा कि सभी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य करूंगा. शिक्षित युवकों को स्वरोजगार उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता है. भाजपा उम्मीदवार जयंत सिन्हा ने कहा कि जनता को तीन फायदा दिलायेंगे. देश में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री, हजारीबाग में संरक्षक यशवंत सिन्हा और युवा प्रतिनिधित्व के रूप में काम करनेवाला सांसद मिलेगा. कांग्रेस उम्मीदवार सौरभ नारायण सिंह ने कहा कि जनता के हित में विकास कार्य करुंगा. जनता की सेवा में हमेशा उपस्थित रहूंगा. सीपीआइ उम्मीदवार भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि स्थानीय नीति बनवायेंगे. कृषि को उद्योग का दरजा दिलायेंगे. किसानों को प्रति माह तीन हजार रुपये का सहायता राशि उपलब्ध करायेंगे. महिलाओं के आरक्षण का मुद्दा होगा.

Next Article

Exit mobile version