बुढ़मू थाने में निर्दोष की पिटाई का आराेप, डीएसपी की जांच में थाना प्रभारी व जमादार दोषी

रांची : बुढ़मू थाना क्षेत्र के मुरगी ग्राम निवासी हीरालाल यादव को थाना में बेरहमी से पिटाई मामले की जांच खलारी डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने की. उन्होंने जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी है़ जांच रिपोर्ट में डीएसपी ने थाना में निर्दोष हीरालाल यादव की पिटाई मामले की पुष्टि की है़ सूत्रों से मिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 7:20 AM
रांची : बुढ़मू थाना क्षेत्र के मुरगी ग्राम निवासी हीरालाल यादव को थाना में बेरहमी से पिटाई मामले की जांच खलारी डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने की. उन्होंने जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी है़ जांच रिपोर्ट में डीएसपी ने थाना में निर्दोष हीरालाल यादव की पिटाई मामले की पुष्टि की है़ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीएसपी ने जांच में बुढ़मू थाना प्रभारी राकेश रंजन व जमादार मार्कंडेय मिश्रा को बेरहमी से पीटने का दोषी पाया है़ डीएसपी ने हीरालाल यादव के संबंध में पूरी छानबीन की है़.

हीरालाल यादव पर बुढ़मू थाना में वर्ष 2008 में हत्या व वर्ष 2013 में पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी दर्ज है़


गौरतलब है कि छह मई को बुढ़मू थाना प्रभारी राकेश रंजन व एएसआइ मार्कंडेय मिश्रा ने जेसीबी व ट्रैैक्टर जलाये जाने के आरोप में थाना में हीरालाल यादव को बेरहमी से पीटा था़ हीरालाल यादव ने संवेदक को किराये पर मकान दिया था़ उसी परिसर में लगे जेसीबी व ट्रैक्टर को जला दिया गया था़ उसी मामले में पूछताछ के लिए हीरालाल यादव को बुढ़मू थाना लाया गया था़ बाद में निर्दोष होने पर उसे बांड लिखवा कर छोड़ दिया गया था़ उसके बाद उसने इसकी शिकायत सांसद रामटहल चौधरी से की थी़ एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने सांसद के आदेश के बाद मामले की जांच का जिम्मा खलारी डीएसपी को दिया था.

Next Article

Exit mobile version