बाबूलाल मरांडी ने सिमरिया में कहा
सिमरिया : झाविमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने राज्य को लूटने का काम किया है. झारखंड को दिल्ली में बैठे लोग चला रहे हैं. श्री मरांडी ने सोमवार को सिमरिया में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि खनिज संपदा बेचने के बाद हेमंत सोरेन ने बालू बेच दिया़ यही वजह है कि गरीबों को मकान बनाने के लिए अधिक दाम पर बालू खरीदना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि 113 सड़क को बिना टेंडर के ही बेच दिया गया है़ उन्होंने आजसू व झामुमो को भाजपा व कांग्रेस का पिछलग्गू बताया. श्री मरांडी ने कहा कि जेवीएम 14 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है़ इस बार के चुनाव में उनकी पार्टी अच्छी प्रदर्शन करेगी़ अधिक सीटों पर अगर जेवीएम की जीत होती है, तो राज्य में शासन-व्यवस्था सुधरेगी. श्री मरांडी ने झारखंड में 28 माह तक मुख्यमंत्री के पद पर रह कर किये गये अपने विकास कार्यो की भी जानकारी दी़ उन्होंने कहा कि छह वर्ष में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई़ सरकारी दफ्तरों में बिना पैसा का कोई काम नहीं होता है़ उन्होंने लोगों से पार्टी प्रत्याशी नीलम देवी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की़ कार्यक्रम को खलील अंसारी, तिलेश्वर पासवान समेत कई जेवीएम नेताओं ने भी संबोधित किया़.