मिहिजाम (जामताड़ा): दुमका के तरकश से निकला तीर सूबे की राजनीति तय करेगा. दुमका सीट झामुमो के लिए काफी महत्वपूर्ण है. यहां झामुमो की नींव है. सभी विरोधियों की निगाहें इस सीट पर टिकी है. कार्यकर्ता सजग रहें. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मिहिजाम में आयोजित पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उक्त नसीहतें कार्यकर्ताओं को दीं.
हेमंत ने अलग झारखंड राज्य का श्रेय गुरुजी को देते हुए कहा कि अब इसका फायदा दूसरे तथा पूंजीपति वर्ग उठाना चाहता है. झामुमो के पास पर्याप्त संख्या में सांसद तथा विधायक भले ही न रहे, लेकिन विकास की राजनीति झामुमो करता रहेगा. कार्यक्रम में जामताड़ा विधायक विष्णु प्रसाद भैया, रवींद्रनाथ महतो, श्यामलाल हेंब्रम, प्रो कैलाश प्रसाद साव, रीता महतो, विजय अंसारी, शेखर सिंह, आसित मंडल, अशोक मंडल ने भी संबोधित किया.
झारखंड में अस्थिर सरकार से होनेवाले नुकसान के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता पूर्ण बहुमत देकर स्थिर सरकार का गठन करे, ताकि विकास कार्यक्रमों को गति मिल सके. विकास के जो कार्य सूबे में हमारी सरकार ने अल्प अवधि में किया है, इसे जनता महसूस कर समर्थन दें. कार्यक्रम में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन ने भी कार्यकर्ताओं को सचेत रहने की सलाह दी.