तमाड़ की किशोरी से बुंडू जंगल में सामूहिक दुष्कर्म, दो गिरफ्तार
बुंडू : तमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बुरूडीह गांव निवासी एक किशारी के साथ बुुंडू के मुधुकामा पलास जंगल में मंगलवार की देर रात सामूहिक दुष्कर्म किया गया. इस मामले में पुलिस ने बुधवार को मुकेश लोहरा और ब्रजेश्वर मुंडा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. दोनों युवक […]
बुंडू : तमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बुरूडीह गांव निवासी एक किशारी के साथ बुुंडू के मुधुकामा पलास जंगल में मंगलवार की देर रात सामूहिक दुष्कर्म किया गया. इस मामले में पुलिस ने बुधवार को मुकेश लोहरा और ब्रजेश्वर मुंडा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. दोनों युवक बुंडू थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. वहीं इस घटना में शामिल होने के आरोप में पुलिस करण गोंझू, शेखर मुंडा, अरुण अहीर, सुभाष मुंडा और शिवा अहीर की तलाश कर रही है.
उक्त लोगों के घरों में छापेमारी भी की गयी, लेकिन वे लोग नहीं मिले. नाबालिग के बयान पर पुलिस ने उक्ति लोगों के खिलाफ पोक्सो एक्ट व सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. किशोरी की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करायी गयी है.बुंडू एसडीपीओ ने पीड़िता का बयान शीघ्र न्यायालय में दर्ज कराने का निर्देश बुंडू पुलिस को दिया है. एफएसएल की टीम ने नाबालिग का वस्त्र अन्य सामान घटना स्थल से बरामद कर लिया है.
शादी समारोह में शामिल होने आयी थी : पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए मंगलवार की रात मां के साथ मधुकामा गांव आयी थी. रात में खाना खाने के बाद सभी नाचन गाने लगे. इस बीच वह अपने पुरुष दोस्त के साथ एक किनारे में रात दो बजे बातचीत कर रही थी.
इस दौरान सात युवक मुकेश लोहरा, ब्रजेश्वर लोहरा, करण गोंझू, शेखर मुंडा, अरुण अहीर, सुभाष मुंडा और शिवा अहीर ने उसके साथी को मार पीट कर भगा दिया. इसके बाद वे लोग मुझे पलास के जंगल में खींचते हुए ले गये. इसके बाद सभी ने बारी-बारी से मेरे साथ दुष्कर्म किया. नाबालिग जब काफी देर तक पार्टी स्थल पर दोबारा वापस नहीं पहुंची, तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. तब तक नाबालिग के दोस्त ने भी परिजनों को घटना की जानकारी नहीं दी थी. जब परिजन नाबालिग को खोजने जा रहे थे, उसी दौरान दो युवक युवती को साथ लेकर छोड़ने जा रहे थे. दोनों युवकों को परिजनों और ग्रामीणों ने पकड़ लिया और मारपीट कर बुंडू पुलिस को सौंप दिया.