9 संदिग्ध माआवादी पकडे गये
जमशेदपुर : झारखंड के सरायकेला-खर्सवान जिले में नौ संदिग्ध माओवादियों को पकडा गया है. इनमें चार महिला सदस्य भी शामिल हैं.पुलिस अधीक्षक मदन मोहन लाल ने बताया, ‘‘हमने दलमा पहाडी इलाके से बीती रात पांच पुरुषों और चार महिलाओं को हिरासत में लिया.’’ उन्होंने कहा कि पकडे गए लोगों का ताल्लुक लातेहार जिले से रिचुगुता […]
जमशेदपुर : झारखंड के सरायकेला-खर्सवान जिले में नौ संदिग्ध माओवादियों को पकडा गया है. इनमें चार महिला सदस्य भी शामिल हैं.पुलिस अधीक्षक मदन मोहन लाल ने बताया, ‘‘हमने दलमा पहाडी इलाके से बीती रात पांच पुरुषों और चार महिलाओं को हिरासत में लिया.’’ उन्होंने कहा कि पकडे गए लोगों का ताल्लुक लातेहार जिले से रिचुगुता इलाके से है और उनसे पूछताछ की जा रही है.