पांच अपराधियों पर लगा सीसीए
रांची: झारखंड हाइकोर्ट की एडवाइजरी बोर्ड की बैठक में समाज के लिए खतरा पैदा करनेवाले पांच लोगों के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगाने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया. सुनवाई के दाैरान संबंधित जिलों के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे. सीसीए एडवाइजरी बोर्ड की अध्यक्षता जस्टिस एचसी मिश्रा ने की. सदस्य के […]
सदस्य के रूप में रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ, रांची के प्रधान न्यायायुक्त नवनीत कुमार आदि बोर्ड की बैठक में शामिल हुए. रजिस्ट्रार जनरल ने बताया कि हजारीबाग के मिथिलेश वर्मा के खिलाफ नेशनल सिक्यूरिटी एक्ट (एनएसए) लगाने के प्रस्ताव को भी स्वीकार कर लिया. चाईबासा के भाष्कर चक्रवर्ती, रामगढ़ के तबरेज अंसारी, रांची के रजनीश सिंह, गढ़वा के पृृथ्वी दुसाध पर जिला प्रशासन के सीसीए लगाने के प्रस्ताव को बोर्ड ने सुनवाई के बाद स्वीकार कर लिया. वहीं, बोकारो के आरजू मल्लिक के खिलाफ सीसीए लगाने के प्रस्ताव को अस्वीकृत कर दिया. उधर, गुमला के मुश्ताक अंसारी व साहेबगंज के मुन्ना मंडल पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष लाया गया था, लेकिन दोनों को पेश करने में संबंधित जिला प्रशासन विफल रहा. इन्हें पेश नहीं करने पर बोर्ड ने नाराजगी भी जतायी.