एक किलो अफीम के साथ रांची आ रहे तीन युवक गिरफ्तार
सेन्हा- लोहरदगा: सेन्हा थाना क्षेत्र के सिठियो कोयल नदी के पास से पुलिस ने तीन युवकों को लगभग एक किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया. सेन्हा थाना में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीएसपी आशीष कुमार महली ने बताया कि एसपी कार्तिक एस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुमला से […]
सेन्हा- लोहरदगा: सेन्हा थाना क्षेत्र के सिठियो कोयल नदी के पास से पुलिस ने तीन युवकों को लगभग एक किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया. सेन्हा थाना में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीएसपी आशीष कुमार महली ने बताया कि एसपी कार्तिक एस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुमला से कुछ लोग मादक पदार्थ लेकर घाघरा-लोहरदगा होते हुए बेचने के लिए रांची जानेवाले हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर एसपी कार्तिक एस ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को छापामारी का निर्देश दिया. छापामारी दल द्वारा सिठियो कोयल नदी के पास अवैध मादक पदार्थ बेचने वाले के ऊपर निगरानी रखी गयी.
इसी बीच धोबनी खपरा टोली घाघरा निवासी बालेश्वर उरांव, गुटुवा परसा टोली घाघरा के सुधीर उरांव, सहिजाना निवासी जगजीवन उरांव इस रास्ते से लगभग शाम सात बजे रांची की ओर जा रहे थे. जांच करने पर बालेश्वर उरांव के पास से एक किलो अफीम पाया गया. पुलिस द्वारा युवकों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि अफीम को रांची ले जा रहे थे.