profilePicture

रांची के रेल अधिकारी की असम में हुई हत्या

रांची: पत्थलकुदुवा निवासी अनिल कुजूर की हत्या असम के बोंगईगांव में कर दी गयी. हत्या के बाद उसे टाट में लपेट कर रेलवे पुल पटरी पर फेंक दिया गया था. अनिल कुजूर भारतीय रेल में एसीएमपी के पद पर कार्यरत थे और रेलवे के काम से असम गये थे. वर्तमान में वह पतरातू, रांची में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 7:07 AM
an image
रांची: पत्थलकुदुवा निवासी अनिल कुजूर की हत्या असम के बोंगईगांव में कर दी गयी. हत्या के बाद उसे टाट में लपेट कर रेलवे पुल पटरी पर फेंक दिया गया था. अनिल कुजूर भारतीय रेल में एसीएमपी के पद पर कार्यरत थे और रेलवे के काम से असम गये थे. वर्तमान में वह पतरातू, रांची में पदास्थापित थे. उनकी पत्नी पूनम एक्का के अनुसार अनिल ने 21 जून को अंतिम बार उन्हें फोन किया था. इसके बाद उनसे कोई बातचीत नहीं हो पायी.
इस घटना की सूचना मिलने के बाद घरवाले असम के लिए रवाना हो गये हैं. स्थानीय पुलिस ने वहां अनिल का अंतिम संस्कार भी कर दिया है. उनकी हत्या किन कारणों से हुई, इसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.

Next Article

Exit mobile version