कोकर बैंक कॉलोनी में डॉ कमल की बहू की संदिग्ध अवस्था में मौत
रांची: कोकर बैंक काॅलोनी निवासी होमियोपैथिक डॉक्टर कमल किशोर सिंह की बहू वीणा सिंह का शव पुलिस ने गुरुवार की रात 8.30 बजे संदिग्ध अवस्था में कमरे से बरामद किया है. पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. वीणा सिंह ने आत्महत्या की है […]
रांची: कोकर बैंक काॅलोनी निवासी होमियोपैथिक डॉक्टर कमल किशोर सिंह की बहू वीणा सिंह का शव पुलिस ने गुरुवार की रात 8.30 बजे संदिग्ध अवस्था में कमरे से बरामद किया है. पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. वीणा सिंह ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है, इस बिंदु पर पुलिस आगे जांच कर रही है. मौत को लेकर पुलिस को कई बिंदुओं पर संदेह है.
पुलिस ने बेगूसराय निवासी वीणा सिंह के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. परिजन बेगूसराय से रांची के लिए निकल चुके हैं. पुलिस परिजनों के बयान पर शिकायत दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई करेगी. पुलिस के अनुसार घटना दिन के 12 से एक बजे के बीच की है. पुलिस को डॉ कमल किशोर सिंह ने शाम के 7.30 बजे यह सूचना दी कि उनकी बहू ने आत्महत्या कर ली है. जब पुलिस पहुंची, तब पुलिस ने पाया कि शव को नहला-धुला कर कमरे में सिंगार कर रखा गया है, जैसे कि अंतिम संस्कार की तैयारी की गयी हो. पुलिस के अनुसार वीणा सिंह की शादी डॉ कमल किशोर सिंह के पुत्र सुमित सिंह से करीब चार वर्ष पूर्व हुई थी. उनके दो बच्चे भी हैं.
इधर, मामले में डॉ कमल किशोर सिंह का कहना है कि घटना के दौरान वह कोकर बाजार स्थित अपने क्लिनिक में थे. घटना की सूचना मिलने पर वह घर पहुंचे. तब उन्होंने पाया कि उनकी बहू के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है. कमरे में दोनों बच्चे भी बहू के साथ थे. दोनों शायद दूध पीने के लिए रो रहे थे. आसपास के लोगों के सहयोग से दरवाजा तोड़ दिया गया. तब मैंने देखा कि मेरी बहू दुपट्टा के सहारे पंखे से लटक कर जान दे दी है. मेरी बहू और बेटा के बीच अक्सर छोटी-मोटी बात को लेकर झगड़ा होता था. शायद इसी वजह से मेरी बहू ने आत्महत्या कर ली होगी. मैं और मेरा परिवार घटना के बाद काफी घबड़ा गये थे, इसलिए पुलिस को घटना की जानकारी देर से दी गयी.