विष्णुगढ़: विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सिरैया गांव के लोग उस वक्त सकते में आ गये, जब गांव के गोपाल महतो ने अपनी पत्नी पार्वती देवी (30)एवं पुत्र वारिश कुमार महतो (तीन) को जहर खिला कर मार डाला. इतना ही नहीं उसने अपनी पांच वर्षीय पुत्री को भी जहर देकर मारने का प्रयास किया, लेकिन वह बच गयी. घटना को लेकर मृतका के पिता खेतको गांव निवासी बैजू महतो ने विष्णुगढ़ थाना में आवेदन दिया है.
जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार को तड़के 4.30 बजे की है. पुलिस दोनों शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं गोपाल महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल मृतका के ससुर बासुदेव महतो व सास रतनी देवी फरार है. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार गोपाल महतो ओड़िशा में वाहन चलाने का काम करता है. पुलिस के अनुसार वह वहां से घर पैसा भेजता था. 15 दिन पूर्व ही वह अपना घर लौटा था. घर लौटने के बाद वह पैसे का हिसाब पत्नी से पूछ रहा था. इसी दौरान दोनों में अनबन हुआ, जिसके बाद घटना घटी.
अाठ वर्ष पूर्व हुई थी शादी: बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको गांव निवासी बैजू महतो की पुत्री पार्वती देवी की शादी आठ वर्ष पूर्व गोपाल महतो के साथ हुई थी. मृतका के पिता के अनुसार ससुरालवाले दहेज की भी मांग किया करते थे. इसे लेकर पूर्व में पंचायत भी हुई थी. सिरय पंचायत के मुखिया राजेंद्र कुमार महतो ने बताया कि पति-पत्नी में आये दिन झगड़ा होता था. सूचना पाकर विष्णुगढ़ थाना के सआनि नवीन कुमार पांडेय, दिनेश सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.