खरसावां : अजजा के लिये आरक्षित खूंटी लोस क्षेत्र से कूल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. बुधवार को नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हो गयी. राज्य के चार जिला सिमडेगा, खूंटी, रांची, सरायकेला-खरसावां व पश्चिमी सिंहभूम में खूंटी लोस क्षेत्र फैला हुआ है. इस लोस क्षेत्र के अधीन छह विधानसभा सिमडेगा, कोलेबिरा, तोरपा, खूंटी, तमाड़ व खरसावां सीटें आती है, इनमें से खरसावां, सिमडेगा व खूंटी विस में भाजपा, तमाड़ विस में जदयू व कोलेबिरा विस में झारखंड पार्टी का कब्जा है.
दिग्गजों के मैदान में उतरने से चुनाव हुआ रोचक
खूंटी लोस क्षेत्र से इस बार के चुनाव में कई बड़े राजनीतिक दिग्गज के मैदान में उतरने से चुनाव काफी रोचक हो गया है. चुनाव में एक मौजूदा सांसद समेत एक विधायक व तीन पूर्व विधायक की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. भाजपा ने यहां से सात बार सांसद रहे कड़िया मुंडा को मैदान में उतारा है. कड़िया मुंडा आठवीं बार संसद तक पहुंचने की पुरजोर तैयारी कर रहे है.
कांग्रेस ने तमाड़ से दो बार विधायक रहे कालीचरण मुंडा, झापा ने कोलेबिरा से विधायक एनोस एक्का, आजसू ने सिमडेगा से तीन बार विधायक रहे नियेल तिर्की, झाविमो ने कोलेबिरा से एक टर्म विधायक रहे बसंत लोंगा, आम आदमी पार्टी ने सामाजिक कार्यकर्ता दयामनी बानला को मैदान में उतारा है. इसके अलावे जदयू से शंकर माझी, अखिल भारतीय झारखंड पार्टी से बुड़ाय मुंडा, बसपा से सुबोध पुरती, सपा से नीतिमा बारी बोदरा समेत 16 प्रत्याशी मैदान में है.