यूपीए सरकार से जनता बेहाल : रामटहल चौधरी
सिंगपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक बैठक के बाद क्षेत्र में जनसंपर्क किया मुरी : भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक सिंगपुर मुरी में हुई. मौके पर रांची सीट से भाजपा के प्रत्याशी रामटहल चौधरी ने कहा कि पूरे देश में नरेंद्र मोदी की लहर है. अगली सरकार भाजपा की ही बनेगी. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार […]
सिंगपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक
बैठक के बाद क्षेत्र में जनसंपर्क किया
मुरी : भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक सिंगपुर मुरी में हुई. मौके पर रांची सीट से भाजपा के प्रत्याशी रामटहल चौधरी ने कहा कि पूरे देश में नरेंद्र मोदी की लहर है. अगली सरकार भाजपा की ही बनेगी. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार से जनता त्रस्त है. सरकार भ्रष्टाचार व महंगाई रोकने में विफल रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे गांव-गांव जायें और भाजपा के नीति सिद्धांत से लोगों को अवगत करायें. उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करें, ताकि भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो सके. बैठक की अध्यक्षता प्रो ललित प्रसाद ने की.
संचालन रघुवीर प्रसाद महतो ने किया. मौके पर डॉ राजाराम महतो, मानव घोष दस्तीदार, रीता क्षेत्री, राजीव शुक्ला, दीपक कुमार महतो, परेशनाथ महतो, मनोहर बेदिया, कर्ण महतो व धमेंद्र साहू सहित अन्य ने अपने विचार रखे. मौके पर परशुराम महतो, चरण महतो, अशोक पोद्दार, दिलीप चौधरी व विष्णुचरण महतो सहित अन्य मौजूद थे.