मौज-मस्ती के लिए पैसे के जुगाड़ में बन गये अपराधी
रांची: सदर और बरियातू थाना पुलिस की टीम ने लूटपाट और चोरी की घटना में शामिल होने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में दो नाबालिग हैं. गिरफ्तार चार अन्य बालिग में बीकॉम का छात्र दीपक कुमार, चंदन कुमार, कुलदीप महतो और बिरसा उरांव शामिल हैं. पुलिस ने दो लूटकांड […]
रांची: सदर और बरियातू थाना पुलिस की टीम ने लूटपाट और चोरी की घटना में शामिल होने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में दो नाबालिग हैं. गिरफ्तार चार अन्य बालिग में बीकॉम का छात्र दीपक कुमार, चंदन कुमार, कुलदीप महतो और बिरसा उरांव शामिल हैं. पुलिस ने दो लूटकांड और चोरी की दो घटना का खुलासा करते हुए उनकी निशानदेही पर चोरी और लूटपाट के सामान बरामद कर लिये हैं. यह जानकारी शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी अमन कुमार ने दी.
सिटी एसपी ने बताया कि मई माह में चेशायर होम रोड आलू गोदाम के समीप लूटपाट की दो घटना हुई थी. अपराधियों ने दो लोगों से बाइक, स्कूटी सहित अन्य सामान लूट लिये थे. वहीं, जून माह में ढेलाटोली और टंगराटोली में घर से चोरी की दो घटनाएं हुई थीं. घटना के उद्भेदन के लिए सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. चोरी के एक मोबाइल का प्रयोग जनता फ्लैट में रहनेवाला एक नाबालिग इंटरनेट का उपयोग करने में करता था. तकनीकी सूचना के आधार पर पहले छापेमारी कर बरियातू हाउसिंग कॉलोनी स्थित जनता फ्लैट से दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया. दोनों ने पूछताछ में अन्य लोगों का नाम बताया. इसके बाद अन्य चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
गिरोह के लोग रात में जनता फ्लैट में इकट्ठा होकर अपराध की योजना बनाते थे और एक साथ निकल जाते थे. वे पहले रेकी करते, इसके बाद घटना को अंजाम देते. इन लोगों ने मौज-मस्ती के लिए रुपये जुगाड़ करने और जल्द से जल्द पैसा कमाने के लिए घटनाओं को अंजाम दिया. आलू गोदाम के पास अपराधियों ने पहले से बल्ब को फोड़ दिया था. वहां मोड़ पर पहुंचते ही लोग गाड़ी धीरे करते थे, इसके बाद अपराधी चाकू और डंडा से हमला कर लूटपाट करते थे.
एक नाबालिग के माता-पिता हैं भिखारी
जनता फ्लैट में रहनेवाले एक नाबालिग के माता-पिता भिखारी हैं. नाबालिग की मां नहीं देख पाती. बेटे की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर वह अपने पति के साथ पहुंची. वह पुलिस का हाथ पकड़ कर कहने लगी, मैंने भीख मांग कर अपने बेटे को खिला-पिला कर बड़ा किया. मैं क्या जानती थी कि वह गलत संगति में आकर चोरी करने लगेगा. उसे छोड़ दीजिए. वह हमारे बुढ़ापा का सहारा है. तब पुलिस ने उन्हें समझाया कि उनके बेटे को नाबालिग होने के कारण रिमांड होम भेजा जा रहा है. उनके खिलाफ नियम पूर्वक कार्रवाई की जायेगी. पुलिस किसी को ऐसे नहीं छोड़ सकती है.
बरामद सामान : एक सुजुकी बाइक, एक एलसीडी टीवी, चार स्कूटी, तीन मोबाइल और एक पावर बैंक सहित अन्य सामान.