नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूलने के आरोप में जेएमएम नेता गिरफ्तार
सिल्ली : सिल्ली पुलिस ने नक्सलियों के नाम पर ठगी कर 6.30 लाख रुपये लेवी वसूलने के आरोप में जेएमएम नेता दिनेश प्रमाणिक को गिरफ्तार किया है. वह राहे थाना क्षेत्र के बासाहातू का रहनेवाला है. उसने लेवी के रुपये सिल्ली थाना क्षेत्र के निश्चितपुर निवासी क्रसर व्यवसायी मनीलाल मुंडा से वसूला था. पुलिस ने […]
सिल्ली : सिल्ली पुलिस ने नक्सलियों के नाम पर ठगी कर 6.30 लाख रुपये लेवी वसूलने के आरोप में जेएमएम नेता दिनेश प्रमाणिक को गिरफ्तार किया है. वह राहे थाना क्षेत्र के बासाहातू का रहनेवाला है. उसने लेवी के रुपये सिल्ली थाना क्षेत्र के निश्चितपुर निवासी क्रसर व्यवसायी मनीलाल मुंडा से वसूला था. पुलिस ने उसके पास से एक कार भी बरामद की है. कार के आगे नंबर प्लेट के ऊपर जेएमएम रांची जिला संगठन सचिव का बोर्ड लगा हुआ है. व्यवसायी की शिकायत पर उसके खिलाफ एक जुलाई को थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
सिल्ली थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिल्ली डीएसपी सतीश चंद्र झा ने रविवार को बताया कि दिनेश प्रमाणिक पहले भी आर्म्स एक्ट के केस में जेल जा चुका है. दिनेश ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि 28 फरवरी 2017 को उसने मनीलाल मुंडा को थाना क्षेत्र के बड़ाचागड़ु में कुछ नकाबपोश से मुलाकात भी करायी थी. उसके बाद से उसने मनीलाल से कई किस्तों में करीब छह लाख रुपये से अधिक वसूले. व्यवसायी का आरोप है कि उसने लेवी के रूप में पैसे वसूल कर एक ट्रैक्टर और एक कार भी खरीदी थी.
पुलिस ने कार बरामद की है. पुलिस ने इस बिंदु पर जब दिनेश प्रमाणिक से पूछताछ की, तब उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इधर, मामले में जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने बताया कि दिनेश प्रमाणिक की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद उसे जिला संगठन सचिव के पद से हटा दिया गया है. जांच के लिए कमेटी गठित की गयी है. जांच में आरोप प्रमाणित होने पर उसे पार्टी से निकाला जायेगा.