एडमिशन के नाम पर करोड़ो की ठगी करनेवाला गिरफ्तार
एमआर मुन्ना हत्याकांड में साला पर संदेह, लेकिन नहीं मिले रहे ठोस साक्ष्य तकनीकी जांच में कुछ अन्य लोगों की संलिप्तता की जानकारी भी पुलिस को मिली पुलिस के अनुसार मुन्ना पर उसके साला ने ही छह माह पूर्व रामगढ़ में किया था हमला रांची : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के सतरंजी बाजार में हुई एमआर […]
एमआर मुन्ना हत्याकांड में साला पर संदेह, लेकिन नहीं मिले रहे ठोस साक्ष्य
तकनीकी जांच में कुछ अन्य लोगों की संलिप्तता की जानकारी भी पुलिस को मिली
पुलिस के अनुसार मुन्ना पर उसके साला ने ही छह माह पूर्व रामगढ़ में किया था हमला
रांची : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के सतरंजी बाजार में हुई एमआर मुन्ना की हत्या में पुलिस को उसके साला पर संदेह है. पुलिस उसकी संलिप्तता पर साक्ष्य एकत्र कर रही है. हालांकि पुलिस को उसकी संलिप्तता पर ठोस साक्ष्य नहीं मिले रहे हैं. पुलिस को तकनीकी जांच में हत्याकांड में कुछ बाहर के लोगों की भी संलिप्तता की जानकारी मिली है. पुलिस के अनुसार जब गोली मारनेवाले को गिरफ्तार कर लिया जायेगा, तब मुन्ना के साला की संलिप्तता पर उससे पूछताछ की जायेगी. साक्ष्य मिलने पर पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जांच में इस बात की जानकारी मिली है कि मुन्ना ने कुजू निवासी जिस निशा साहनी नामक युवती से प्रेम विवाह किया था, उसके भाई ने ही मुन्ना पर हत्या से छह माह पूर्व रामगढ़ में हमला किया था. वह दोनों की शादी की बात का विरोध करता था. पुलिस अधिकारियों के अनुसार घटना के बाद भी मुन्ना ने हमला करनेवाले के खिलाफ स्थानीय थाने में कोई लिखित प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी थी. इसलिए वर्तमान में उसकी संलिप्तता पर निर्णय लेने में परेशानी हो रही है.
उल्लेखनीय है कि 24 जून को मुन्ना कुमार अपनी पत्नी के साथ सतरंजी बाजार में सब्जी खरीद रहा था. उसी दौरान पीछे से अपराधियों ने उसकी पीठ में गोली मार दी. मुन्ना की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. मुन्ना कुमार को गोली मारने के बाद भागने के दौरान अपराधियों ने उसकी पत्नी निशा साहनी से पर्स और मोबाइल भी लूट लिये थे. घटना के बाद उसकी पत्नी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ तुपुदाना ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. केस दर्ज कर पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है.