नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार
रांची: लाेअर बाजार पुलिस ने 13 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में मंगलवार को युवक रितेश एक्का को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक नाबालिग का पड़ाेसी है. नाबालिग की शिकायत पर रितेश के खिलाफ तीन जुलाई को लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. नाबालिग के परिजनों ने पुलिस को बताया […]
रांची: लाेअर बाजार पुलिस ने 13 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में मंगलवार को युवक रितेश एक्का को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक नाबालिग का पड़ाेसी है. नाबालिग की शिकायत पर रितेश के खिलाफ तीन जुलाई को लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. नाबालिग के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि घटना 15 जून की है.
घटना के बाद रितेश ने नाबालिग को जान से मारने की धमकी दी थी. इस वजह से वह डर गयी थी और उसने घटना के जानकारी परिजनों को बाद में दी. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि नाबालिग को युवक ने सब्जी खरीदने के बहाने अपने घर में बुला कर दुष्कर्म किया. घटना के बाद नाबालिग बीमार हो गयी थी.
इधर, गिरफ्तारी के बाद आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि उसके परिवार का जमीन को लेकर विवाद नाबालिग के परिजनों से चल रहा है. इस वजह से उसे दुष्कर्म के झूठे आरोप में फंसाया गया है. लोअर बाजार पुलिस के अनुसार आरोपी युवक के परिजनों ने भी जमीन विवाद में दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाये जाने की जानकारी पुलिस को दी है. हालांकि इससे संबंधित कोई साक्ष्य पुलिस के पास परिजनों ने उपलब्ध नहीं कराया है. नाबालिग की मेडिकल जांच भी अस्पताल में करायी गयी है. आरोपी युवक से पुलिस की पूछताछ जारी है. जांच पूरी होने के बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.