मुख्य निर्वाचन आयुक्त 30 को झारखंड में चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे

रांची: मुख्य निर्वाचन आयुक्त वीएस संपत तीस मार्च को झारखंड के दौरे पर आयेंगे और यहां वह देश में नक्सल हिंसा से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में तीन चरणों में होने वाले चुनावों की तैयारी की समीक्षा करेंगे. झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके जाजोरिया ने बताया कि देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त वीएस संपत तीस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2014 10:44 PM

रांची: मुख्य निर्वाचन आयुक्त वीएस संपत तीस मार्च को झारखंड के दौरे पर आयेंगे और यहां वह देश में नक्सल हिंसा से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में तीन चरणों में होने वाले चुनावों की तैयारी की समीक्षा करेंगे.

झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके जाजोरिया ने बताया कि देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त वीएस संपत तीस मार्च को सुबह रांची पहुंचेंगे और यहां वह चुनाव की तैयारियों की उच्चस्तरीय बैठकों में संपूर्ण समीक्षा करेंगे.

उन्होंने बताया कि संपत सबसे पहले मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ सुबह दस बजे बैठक करेंगे जिसके बाद वह दिन में साढे ग्यारह से दो के बीच सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

बाद में शाम को वह मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ विचार विमर्श करने के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर देर शाम नई दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.झारखंड की 14 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में दस, 17 और 24 अप्रैल को मतदान होने हैं.

Next Article

Exit mobile version