छह लाख रुपये नकद व सोना के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

रांची: हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस से गुरुवार रात छह लाख रुपये नकद व सोना लेकर जा रहे दो व्यक्ति को मुरी में गिरफ्तार कर लिया गया. अपर बाजार के एमके ज्वेलर्स में कार्यरत रवि कुमार साहा व उज्ज्वल केसरी नकद रुपये व सोना लेकर कोलकाता जा रहे थे. आरपीएफ के जवान ने जब इनसे मुरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2017 7:57 AM

रांची: हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस से गुरुवार रात छह लाख रुपये नकद व सोना लेकर जा रहे दो व्यक्ति को मुरी में गिरफ्तार कर लिया गया. अपर बाजार के एमके ज्वेलर्स में कार्यरत रवि कुमार साहा व उज्ज्वल केसरी नकद रुपये व सोना लेकर कोलकाता जा रहे थे.

आरपीएफ के जवान ने जब इनसे मुरी में पूछताछ की, तो ये लोग घबरा गये. इस पर उन्हें शक हुआ अौर इनके बैग को खोल कर जांच की गयी, तो उसमें सोना व नकद रुपये मिले. इससे संबंधित कागजात भी उपलब्ध नहीं कराये गये. जानकारी के अनुसार दोनों कोलकाता में गहना बनवाने जा रहे थे. आरपीएफ की अोर से इनकम टैक्स विभाग को इस संदर्भ में सूचित कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version