वोगली पचराडीह में एक लाख की लूट

लुटेरों ने दो बम फोड़े बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत वोगली पचराडीह गांव में दिलीप देहरी के घर एक लाख की संपत्ति की लूटपाट हुई. गृहस्वामी ने पुलिस में लिखित शिकायत कर बताया कि रात के करीब एक बजे चार लुटेरे जबरन घर में दाखिल हुये. घर में रखे कलर टीवी, आभूषण, 17 हजार नकद सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2014 5:30 AM

लुटेरों ने दो बम फोड़े

बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत वोगली पचराडीह गांव में दिलीप देहरी के घर एक लाख की संपत्ति की लूटपाट हुई. गृहस्वामी ने पुलिस में लिखित शिकायत कर बताया कि रात के करीब एक बजे चार लुटेरे जबरन घर में दाखिल हुये. घर में रखे कलर टीवी, आभूषण, 17 हजार नकद सहित कुल एक लाख की संपत्ति लूट कर फरार हो गया. जाते समय लुटेरों ने दो बम भी फोड़े. लूटपाट के दौरान घर के किसी भी व्यक्ति को लुटेरों ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.

जानकारी के मुताबिक चार लुटेरों में से एक की पहचान की गयी जिसका नाम अखिलेश सिंह हैं. थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि भादवि की धारा 392 के तहत लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वहीं जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार का नास्ता दुकान है तथा पूर्व में दिलीप देहरी व अखिलेश सिंह मिल कर व्यापार करते थे. किसी कारण दोनों में विवाद हुआ और एक दूसरे के ऊपर थाने में कई बार मामले भी दर्ज हुए. लूटपाट व बम फूटने की घटना के बाद ग्रामीण डरे हुए हैं. पुलिस मामले की छानबीन गंभीरता पूर्वक कर रही है.

Next Article

Exit mobile version