सीआइटी की बिल्डिंग से छात्र ने लगायी छलांग
रांची: कैंब्रिज इंस्टीट्यूट अॉफ टेक्नोलॉजी (सीआइटी), टाटीसिलवे के एक छात्र साजिद ने शनिवार को संस्थान भवन से छलांग लगा दी. इसकी सूचना मिलने पर संस्थान प्रबंधन ने उसे तत्काल मेडिका अस्पताल में भरती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है. दरअसल साजिद जहां गिरा, वहां मिट्टी थी. इस वजह से उसे गंभीर […]
रांची: कैंब्रिज इंस्टीट्यूट अॉफ टेक्नोलॉजी (सीआइटी), टाटीसिलवे के एक छात्र साजिद ने शनिवार को संस्थान भवन से छलांग लगा दी. इसकी सूचना मिलने पर संस्थान प्रबंधन ने उसे तत्काल मेडिका अस्पताल में भरती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है. दरअसल साजिद जहां गिरा, वहां मिट्टी थी. इस वजह से उसे गंभीर चोट नहीं लगी. फिर भी रीढ़ की हड्डी व सिर में चोट के निशान हैं.
सिविल ब्रांच के 2014-18 सत्र का यह छात्र मूलत: धनबाद का रहने वाला है तथा टाटीसिलवे चौक पर किराये के मकान में रह कर वह पढ़ाई कर रहा है. संस्थान सूत्रों के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का लगता है.
लड़की भी सीआइटी में ही पढ़ती है. साजिद गत कुछ दिनों से गुमसुम रहता था. संस्थान के लोगों ने उससे इसका कारण पूछा, तो उसने घरेलू या निजी मामला कह कर ज्यादा कुछ नहीं बताया था. इधर, घटना की सूचना मिलने पर साजिद के अभिभावक भी शाम को रांची पहुंचे.