नीरज हत्याकांड में शामिल चौथा शूटर चंदन गिरफ्तार
धनबाद : धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में शामिल चौथे शूटर चंदन सिंह उर्फ रोहित को एसटीएफ ने रविवार की सुबह मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा. तलाशी में चंदन के पास से .32 बोर की पिस्टल और कारतूस बरामद होने पर कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने […]
धनबाद : धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में शामिल चौथे शूटर चंदन सिंह उर्फ रोहित को एसटीएफ ने रविवार की सुबह मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा. तलाशी में चंदन के पास से .32 बोर की पिस्टल और कारतूस बरामद होने पर कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. चंदन माफिया डॉन प्रेमप्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी के लेफ्टीनेंट रह चुके तथा मुंबई में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे गये रूपेश सिंह का भाई है.
नीरज सिंह की हत्या के एवज में उसे पांच लाख रुपये मिलने थे, जो अब तक नहीं मिले हैं. चंदन का कहना था कि दूसरे शूटरों की गिरफ्तारी के बाद वह बचने के लिए गुजरात भाग गया था. लगभग साढ़े तीन माह पहले धनबाद ही नहीं झारखंड को दहला देने वाले कांग्रेसी नेता नीरज सिंह की हत्या का ताना-बाना मुन्ना बजरंगी के करीबी पंकज ने रचा था. पंकज से पैसे लेने के लिए वह आया तो एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया.