25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरज सिंह हत्याकांड: प्रत्यक्षदर्शी ने तीसरे शूटर शिबू सिंह को भी पहचाना

धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के आरोप में धनबाद जेल में बंद यूपी के शूटर शिबू सिंह उर्फ सागर सिंह उर्फ विजय (मामझर, लंभुआ, सुल्तानपुर, यूपी) की सोमवार को टीआइ परेड करायी गयी. प्रत्यक्षदर्शी गवाह आदित्य राज ने न्यायिक दंडाधिकारी अर्पित श्रीवास्तव व सरायढेला थानेदार निरंजन तिवारी की मौजूदगी […]

धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के आरोप में धनबाद जेल में बंद यूपी के शूटर शिबू सिंह उर्फ सागर सिंह उर्फ विजय (मामझर, लंभुआ, सुल्तानपुर, यूपी) की सोमवार को टीआइ परेड करायी गयी. प्रत्यक्षदर्शी गवाह आदित्य राज ने न्यायिक दंडाधिकारी अर्पित श्रीवास्तव व सरायढेला थानेदार निरंजन तिवारी की मौजूदगी में उसकी पहचान की. शूटर को 10 बंदियों के साथ लाया गया था. आदित्य ने शिबू की पहचान करते हुए कहा कि इसने पहले फॉर्चूनर चालक घोल्टू महतो पर गोली चलायी थी. इसके बाद फिर दूसरी तरफ भाग कर भैया (नीरज सिंह) पर गोली चलायी.

गुड्डू संग जेल आया था आदित्य राज : आदित्य राज को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच नीरज के अनुज अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू जेल पहुंचे थे. इससे पूर्व आइओ निरंजन तिवारी ने सीजेएम कोर्ट में आवेदन देकर जेल में बंद शूटर शिबू की पहचान परेड (टीआइ परेड) कराने का आग्रह किया था. कोर्ट ने न्यायिक दंडाधिकारी अर्पित श्रीवास्तव को पहचान परेड कराने का निर्देश दिया. सरायढेला पुलिस नीरज हत्याकांड में प्रतापगढ़ जेल से शिबूू को प्रोडक्शन वारंट पर धनबाद लायी है. शिबू को आठ जुलाई को जेल भेजा गया है.

स्वीकारी है हत्याकांड में संलिप्तता : चारों शूटरों ने नीरज हत्याकांड में संलिप्तता स्वीकार करते हुए कहा कि पंकज सिंह ने नीरज सिंह की हत्या के लिए उन लोगों को धनबाद बुलाया था. शूटरों को पंकज ने ही हथियार उपलब्ध कराये थे. हत्या के बाद शूटरों ने पंकज के हथियार लौटा दिये थे. शूटर अमन सिंह छह मई को मिर्जापुर में अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया था. कुर्बान अली उर्फ सोनू 23 जून को यूपी कैंट स्टेशन से पकड़ा गया था. शूटर विजय सिंह उर्फ सागर उर्फ शिबू को प्रतापगढ़ में हथियार के साथ पकड़ा गया था. तीनों अभी धनबाद जेल में बंद हैं.

तीन शूटरों की हो चुकी है पहचान

इससे पूर्व अादित्य जेल में बंद शूटर अमन सिंह (राजे सुल्तानपुर, काजीपुर जगदीशपुर अांबेडकर नगर, यूपी) व कुर्बान अली उर्फ सोनू (सरैया, मुस्तफाबाद, कादीपुर, सुल्तानपुर, यूपी) की भी टीआइ परेड में पहचान चुका है. यूपी एसटीएफ चंदन उर्फ रोहित उर्फ सतीश (मधुबनी, बैरया, बलिया यूपी) को भी वाराणसी में रविवार को कारतूस व गोली के साथ पकड़ी है. पुलिस सतीश को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी में हैं. पुलिस की ओर से इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. पुलिस अब प्रोडक्शन वारंट लेकर वाराणसी जायेगी. वाराणसी जेल में बंद चंदन उर्फ सतीश को धनबाद लाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें