देवघर मंदिर में सीनियर आइएएस की पत्नी से दुर्व्यवहार, शिकायत

रांची : देवघर मंदिर के गर्भ गृह में पहली सोमवारी को राज्य सरकार के सीनियर आइएएस की पत्नी व उनकी दोस्त के साथ दुर्व्यवहार की घटना हुई. आइएएस की पत्नी ने इस बाबत देवघर के डीसी को ई-मेल के जरिये शिकायत भेजी है. शिकायत थाना प्रभारी, बाबा मंदिर, देवघर के नाम लिखी गयी है. दुर्व्यवहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 6:50 AM
रांची : देवघर मंदिर के गर्भ गृह में पहली सोमवारी को राज्य सरकार के सीनियर आइएएस की पत्नी व उनकी दोस्त के साथ दुर्व्यवहार की घटना हुई. आइएएस की पत्नी ने इस बाबत देवघर के डीसी को ई-मेल के जरिये शिकायत भेजी है.

शिकायत थाना प्रभारी, बाबा मंदिर, देवघर के नाम लिखी गयी है. दुर्व्यवहार करने के आरोपी ललन खवारे नामक पंडा पर कार्रवाई करने की मांग की गयी है. देवघर डीसी को भेजी गयी शिकायत के मुताबिक घटना 10 जुलाई की अहले सुबह 03.45 की है.


आइएएस की पत्नी अपनी दोस्त के साथ बाबा मंदिर में जल चढ़ाने गयी थी. मंदिर परिसर में खड़ी थी, तभी कुछ पंडा व उनके घर की महिलाएं वहां पहुंची. कुछ पंडा व महिलाएं अचानक उन्हें बाहरी व परदेशी बताने लगे. ललन खवारे नामक पंडा, जो मंदिर परिसर में पानी बेचता है, उसने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. इसी बीच मंदिर के तिवारी जी ने उन्हें पहचाना और उन्होंने किसी तरह उन्हें मंदिर के गर्भ गृह से बाहर निकाला. फिर वह बिना जल चढ़ाये ही वापस घर लौट गयी. इस घटना से वह और उनकी दोस्त मानसिक रूप से परेशान हैं.

Next Article

Exit mobile version