वोट करें, इलाज में 15% की छूट

रांची: लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने व वोट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए इंडियन मेडिकल एसोशिएशन रांची ने भी पहल की है. डिस्ट्रिक्ट आइएमए ने फैसला लिया है कि वोट देनेवालों को स्वास्थ्य सेवाओं में 15 प्रतिशत की विशेष छूट दी जायेगी. यह विशेष छूट 18 से 22 अप्रैल तक राजधानी के निजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2014 8:04 AM

रांची: लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने व वोट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए इंडियन मेडिकल एसोशिएशन रांची ने भी पहल की है. डिस्ट्रिक्ट आइएमए ने फैसला लिया है कि वोट देनेवालों को स्वास्थ्य सेवाओं में 15 प्रतिशत की विशेष छूट दी जायेगी. यह विशेष छूट 18 से 22 अप्रैल तक राजधानी के निजी अस्पतालों में मिलेगी. रांची में 17 अप्रैल को मतदान है. मालूम हो कि राजधानी के कई होटल संचालक व सिनेमाघर मालिक पहले ही मतदान करने पर विशेष छूट की घोषणा कर चुके हैं.

ऊं गली में लगी स्याही का निशान दिखाना होगा : डिस्ट्रिक्ट आइएमए के अध्यक्ष डॉ आरएस दास व सचिव डॉ बीपी कश्यप ने कहा कि मतदान करनेवालों को इलाज में यह विशेष छूट शहर के निजी अस्पतालों में ऑपरेशन और ओपीडी फीस पर दी जायेगी.

सह सचिव व प्रवक्ता डॉ भारती कश्यप ने कहा कि विशेष छूट का लाभ लेने के लिए किसी व्यक्ति को अपनी ऊं गली में लगी स्याही का निशान दिखाना होगा. उन्होंने बताया कि इस तरह की छूट देने का फैसला मतदाताओं को जागरूक करने व मतदान में ज्यादा से ज्यादा सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है. आइएमए रांची के इस निर्णय का एसोसिएशन ऑफ हॉस्पिटल एंड नर्सिग होम ऑफ झारखंड ने स्वागत व समर्थन किया है. झारखंड स्टेट हेल्थ एसोसिएशन (झासा) के सचिव डॉ विमलेश ने कहा इस पहल से मतदाताओं में मतदान करने के प्रति रुझान बढ़ेगा.

Next Article

Exit mobile version