चंचल बस से 37 लाख नकद बरामद

रामगढ़: रामगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को रांची से हावड़ा जा रही चंचल नामक बस से 37.20 लाख रुपये नकद और 18 किलो चांदी बरामद किया है. इस सिलसिले में दो युवकों रवि कुमार और सुजीत कुमार को हिरासत में लिया गया है. दोनों सोनार टोला, चितरपुर के रहनेवाले हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2014 8:05 AM

रामगढ़: रामगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को रांची से हावड़ा जा रही चंचल नामक बस से 37.20 लाख रुपये नकद और 18 किलो चांदी बरामद किया है. इस सिलसिले में दो युवकों रवि कुमार और सुजीत कुमार को हिरासत में लिया गया है.

दोनों सोनार टोला, चितरपुर के रहनेवाले हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक रामगढ़ एसपी रंजीत प्रसाद को सूचना मिली थी. उनके निर्देश पर डीवीसी चौक गोला में हावड़ा जा रही बस को रोक कर पुलिस ने तलाशी ली.

तलाशी में बस से नकद राशि और चांदी बरामद हुए. गोला थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस जांच के बाद आयकर विभाग को इसकी सूचना दी जायेगी.हिरासत में लिये गये लोग इतनी बड़ी राशि के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये. न ही कोई कागजात ही प्रस्तुत किया.

रंजीत प्रसाद
एसपी, रामगढ़

Next Article

Exit mobile version