ओरमांझी थानाक्षेत्र के पिस्का स्टोन वर्क माइंस व क्रशर पर हमला, उग्रवादियों ने पोकलेन व जेसीबी फूंकी
ओरमांझी/रांची: ओरमांझी थाना क्षेत्र पिस्का गांव स्थित रामधन बेदिया के पिस्का स्टोन वर्क माइंस व संजय कुमार के क्रशर पर मंगलवार रात दो बजे 20 हथियारबंद उग्रवादियों ने हमला कर दिया. उग्रवादियों ने पिस्का स्टोन वर्क माइंस में सो रहे मजदूरों को जगाया और मारपीट कर घर में बंद कर ताला लगा दिया. इसके बाद […]
ओरमांझी/रांची: ओरमांझी थाना क्षेत्र पिस्का गांव स्थित रामधन बेदिया के पिस्का स्टोन वर्क माइंस व संजय कुमार के क्रशर पर मंगलवार रात दो बजे 20 हथियारबंद उग्रवादियों ने हमला कर दिया. उग्रवादियों ने पिस्का स्टोन वर्क माइंस में सो रहे मजदूरों को जगाया और मारपीट कर घर में बंद कर ताला लगा दिया. इसके बाद साइट पर रखे रामधन बेदिया की दो पाेकलेन मशीन, एक बैगन ड्रिल मशीन तथा स्टोन वर्क माइंस के बगल में स्थित संजय कुमार के क्रशर में खड़ी एक जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया.
रामधन बेदिया की दोनों पोपलेन मशीन तथा संजय कुमार की एक जेसीबी जल कर खाक हो गयी. वहीं एक बैगन ड्रिल मशीन व एक डंपर मामूली रूप से जला है. उग्रवादियों ने माइंस के समीप स्थित स्टोर रूम के बाहर एक पोस्टर भी चिपकाया है. पोस्टर में घटना की जिम्मेवारी मनीष कच्छप नामक पीएलएफआइ के उग्रवादी ने ली है. पोस्टर के माध्यम से इलाके में अवैध रूप से चल रहे क्रशर को बंद करने की चेतावनी दी गयी. साथ ही क्रशर में काम करनेवाले मजदूरों को सही से भुगतान करने, जमीन दलालों व ठेकेदारों को सावधान रहने की लिखी हुई है. रात में क्रशर में महिलाओं से काम नहीं कराने का भी एलान किया गया है.
मारपीट कर मोबाइल फोन, यूआइडी व ग्रीन कार्ड लूटा
जाने से पहले उग्रवादियों में रामधन बेदिया के माइंस में कार्यरत मशीन ऑपरेटर कमलदेव महतो ,राजकपूर सिंह व मनेश्वर कुमार महतो के साथ मारपीट की. उनसे चार मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड व ग्रीन कार्ड लूट लिया. वहीं संजय कुमार के क्रशर में सो रहे विजय साहा, महावीर बेदिया व प्रताप एक्का से मारपीट कर चार माेबाइल फोन लूट लिया.
उग्रवादियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू
घटना की जानकारी मिलने पर बुधवार को आइजी नवीन कुमार सिंह, एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा,अभियान एसपी आरसी मिश्रा, सिल्ली डीएसपी सतीश चंद्र झा व ओरमांझी थाना प्रभारी सुमन कुमार सुमन घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस घटना के बाबत जानकारी इकट्ठी करने में जुट गयी है. घटना में शामिल उग्रवादियों की गिफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
पूर्व में भी पोस्टर चिपका कर दी गयी थी चेतावनी
उल्लेखनीय है कि ओरमांझी थाना क्षेत्र के खीरा बेड़ा स्थित कई क्रशर में 17 मई 2017 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) शोषण मुक्ति लाल सेना ने पोस्टर चिपका कर क्रशर संचालकों को चेतावनी देते हुए क्रशर बंद करने को कहा था. इससे पहले ओरमांझी थाना क्षेत्र की सीमा से सटे भदानी नगर थाना क्षेत्र के हरेटोला में उग्रवादियों ने 16 मई की रात दो पोपलेन को जला दिया था.
घटनास्थल से उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ का परचा मिला है. पुलिस आरंभिक अवस्था में पीएलएफआइ की भूमिका को सही मान कर आगे घटना की जांच कर रही है. इलाके में अभियान एएसपी व सिल्ली डीएसपी कैंप कर रहे हैं. घटना में शामिल लोगों की तलाश में इलाके में छापेमारी अभियान शुरू किया गया है. छापेमारी अभियान में झारखंड जगुआर की दो टीम, एसएसबी की एक टीम के अलावा जिला पुलिस को लगाया गया है.
राजकुमार लकड़ा, ग्रामीण एसपी रांची