दुष्कर्म के प्रयास में की हत्या

रांची: जगन्नाथपुर पुलिस ने चंदाघासी निवासी छह वर्षीय बच्ची की हत्या के आरोप में विमल तिर्की उर्फ रघु तिर्की को गिरफ्तार किया है. वह चंदाघासी के कूटेटोली का रहनेवाला है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घटनास्थल से उसका पहचान पत्र और अन्य सामान बरामद किया. यह जानकारी बुधवार को अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 7:03 AM

रांची: जगन्नाथपुर पुलिस ने चंदाघासी निवासी छह वर्षीय बच्ची की हत्या के आरोप में विमल तिर्की उर्फ रघु तिर्की को गिरफ्तार किया है. वह चंदाघासी के कूटेटोली का रहनेवाला है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घटनास्थल से उसका पहचान पत्र और अन्य सामान बरामद किया. यह जानकारी बुधवार को अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी अमन कुमार ने दी.

विमल ने पूछताछ में बताया कि बच्ची का पिता देशी महुआ शराब और हड़िया बनाकर बेचने व पिलाने का काम करता है. वह अक्सर बच्ची के घर जाकर शराब पीता था. इसी वजह से विमल की पहचान परिवार के सदस्यों से हो गयी थी. पांच जुलाई की शाम विमल बच्ची के घर शराब पीने गया था. शराब पीने के बाद वह महेंद्र की राशन दुकान में मोबाइल रिचार्ज कराने पहुंचा. रिचार्ज कूपन लेकर दुकान के बगल में बैठ कर मोबाइल रिचार्ज करने लगा. इसी दौरान बच्ची भी दुकान सामान लेने पहुंची. वहां उसकी नजर विमल पर पड़ी और वह उससे बिस्कुट खरीदने की जिद करने लगी. विमल ने उससे कहा कि वह सामान घर में रख कर आये, इसके बाद बिस्कुट खरीद देगा. बच्ची वहां से चली गयी और पांच मिनट के अंदर वापस लौट आयी. वह दोबारा बिस्कुट खरीदने के लिए जिद करने लगी.

इस दौरान विमल की नीयत खराब हो गयी और वह उसे उठा कर गांव के बाहर एक खेत में ले गया. वहां उसने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इस दौरान बच्ची शोर मचाने लगी. पकड़े जाने के भय से विमल ने उसे जमीन पर पटक दिया और उसी के फ्रॉक से उसका दोनों हाथ बांध दिया. इसके बाद बच्ची के नाक-मुंह को हाथ से बंद कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद विमल शव को वहीं छोड़ फिर से उसके यहां शराब पीने पहुंच गया. शराब पीने के दौरान उसने बच्ची के पिता से उसके बारे में पूछा भी. पुलिस के अनुसार, चार-पांच साल पहले भी विमल ने एक लड़की के साथ गलत काम किया था. तब उसे मारपीट कर छोड़ दिया गया था.

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को बच्ची का शव घर से 500 मीटर दूर खेत में मिला था. घटना को लेकर बच्ची के पिता ने अपने गोतिया के खिलाफ जमीन विवाद में बच्ची की हत्या करने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने प्राथमिकी में शामिल तीन रिश्तेदारों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, लेकिन उनकी संलिप्तता के साक्ष्य नहीं मिलने पर पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था. सिटी एसपी ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ था, लेकिन उसे दुष्कर्म की नीयत से उठाया गया था.

Next Article

Exit mobile version