सदर अस्पताल में तीन घंटे तक ठप रखा कामकाज, जमशेदपुर में बच्ची की मौत पर डॉक्टरों को पीटा

जमशेदपुर: खासमहल स्थित सदर अस्पताल में शुक्रवार की सुबह सात वर्षीय रुक्मिणी दास की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतका बागबेड़ा उत्तरी घाघीडीह पंचायत की गुल्टू झोपड़ी निवासी थी. उल्टी व दस्त की शिकायत पर उसे मंगलवार को अस्पताल में भरती किया गया था. डॉक्टर के अनुसार वह डायरिया से पीड़ित थी. उसकी स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 7:28 AM
जमशेदपुर: खासमहल स्थित सदर अस्पताल में शुक्रवार की सुबह सात वर्षीय रुक्मिणी दास की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतका बागबेड़ा उत्तरी घाघीडीह पंचायत की गुल्टू झोपड़ी निवासी थी. उल्टी व दस्त की शिकायत पर उसे मंगलवार को अस्पताल में भरती किया गया था. डॉक्टर के अनुसार वह डायरिया से पीड़ित थी. उसकी स्थिति काफी खराब थी.

शुक्रवार की सुबह हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का अारोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. बस्ती के लोगों ने डॉ संदीपन व अस्पताल के कर्मचारियों के साथ हाथापायी की. घटना के बाद अस्पताल के डाॅक्टर व कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया. लगभग तीन घंटे तक इलाज पूरी तरह बंद रहा.

इससे कई मरीजों को बिना इलाज कराये लौटना पड़ा. इस संबंध में डॉ संदीपन के बयान पर अस्पताल में घुसकर मारपीट करने की प्राथमिकी परसुडीह थाना में दर्ज की गयी है. अस्पताल कर्मियों व डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि अगर 48 घंटे में अारोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गयी तो इमरजेंसी सेवा बंद कर दी जायेगी. अस्पताल में सिर्फ ओपीडी व प्रसव केंद्र ही चलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version