पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आयोग लेगा संज्ञान
रांची : बेटी का शव देखने के बाद पिता की मृत्यु की घटना को लेकर शुक्रवार को राज्य महिला आयोग की पूरी टीम ने घटनास्थल का दौरा किया. अध्यक्ष कल्याणी शरण ने मामले की तहकीकात की़ शाइस्ता के ससुर एवं देवर से पूछताछ की़ कल्याणी शरण ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आयोग […]
रांची : बेटी का शव देखने के बाद पिता की मृत्यु की घटना को लेकर शुक्रवार को राज्य महिला आयोग की पूरी टीम ने घटनास्थल का दौरा किया. अध्यक्ष कल्याणी शरण ने मामले की तहकीकात की़ शाइस्ता के ससुर एवं देवर से पूछताछ की़ कल्याणी शरण ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आयोग स्वत: संज्ञान लेगा़ .
वहीं, दूसरी ओर एक युवती को प्रताड़ित करने के मामले में आयोग की टीम ने निवारणपुर स्थित अपार्टमेंट का निरीक्षण किया़ अध्यक्ष ने युवती काे प्रताड़ित करनेवाले लोगों को मंगलवार को आयोग में हाजिर होने का आदेश दिया है़.
अध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन के दौरान पड़ोसियों से पता चला कि युवती को सही में सताया जा रहा था. अध्यक्ष ने कहा कि आयोग में पूरी सुनवाई के बाद आरोपी पक्ष पर उचित कार्रवाई की जायेगी़