एक ही परिवार के चार बच्चे जिंदा जले
राजधनवार : प्रखंड मुख्यालय से एक किमी दूर ग्राम बरजो में शनिवार सुबह 10:30 बजे खलीफ मियां के दो मंजिला घर में आग लग जाने से एक ही परिवार के चार बच्चे झुलस कर मर गये. बच्चा ों की उम्र दो साल से 8 साल के बीच है. ग्रामीणों ने एक घंटे के अथक प्रयास […]
राजधनवार : प्रखंड मुख्यालय से एक किमी दूर ग्राम बरजो में शनिवार सुबह 10:30 बजे खलीफ मियां के दो मंजिला घर में आग लग जाने से एक ही परिवार के चार बच्चे झुलस कर मर गये. बच्चा ों की उम्र दो साल से 8 साल के बीच है. ग्रामीणों ने एक घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.
चारों बच्चों को आग ने अपनी आगोश में ले लिया था. बिचाली में ही बच्चों की झुलसी हुई लाश मिली. मिली जानकारी के अनुसार घर के दूसरे मंजिला पर परिवार के पांच बच्चा े खेल रहे थे. परिजन घर के बाहर दैनिक कार्य में व्यस्त थे. इसी बीच घर में आग लग गयी. किसी तरह उनमें से एक बच्चा घर से बाहर निकला और लोगों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद लोग आग बुझाने में जुट गये. लोगों ने डीजल पंप के सहारे छत व दीवार तोड़ रूम में पानी का बौछार किया.
लगभग एक घंटे में आग बुझी. परिजन चार बच्चों के अंदर होने की बात कर रहे थे, लेकिन लाश नहीं मिलने पर पोकलेन से बिचाली रखे रूम का दीवार तुड़वाया गया. बिचाली नीचे गिराये जाने पर बच्चों की झुलसी लाश मिली. घटना की सूचना मिलते ही धनवार थाना प्रभारी रवींद्र प्रसाद सिंह और बाद में एसडीओ भोगेंद्र ठाकुर, बीडीओ निर्मल कुमार टोप्पो व सीओ अनिल कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग में झुलसने से जिन बच्चों की मौत हुई, उनमें मंजूर अंसारी के दो बेटे, सरफराज की बेटी व अल्लाउद्दीन की बेटी शामिल हैं. इधर, आग लगने के बाद से ही बच्चों की मां, परिजनों व पड़ोसी महिलाओं की चीख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. जब एक-एक कर बच्चा ों कीलाश निकलने लगी, तो परिजन मूर्छित होने लगे थे. वहां मौजूद हर आंख नम हो गयी थी. पूरे गांव में मातम छा गया.a