वाहन चोरी के रुपये से शिमला जाने की तैयारी कर रहा था, सरगना गिरफ्तार
रांची. लालपुर पुलिस की टीम ने शनिवार को वाहन चोरी करनेवाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. वह बाइक चोरी कर बेचने के बाद मिले पैसे से कुल्लू, मणाली और शिमला घूमने के लिए जानेवाला था. वह सामान बैग में पैक कर एयरपोर्ट पहुंचने की तैयारी कर रहा था, लेकिन इससे पहले पुलिस की […]
वह सामान बैग में पैक कर एयरपोर्ट पहुंचने की तैयारी कर रहा था, लेकिन इससे पहले पुलिस की टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार बाइक चोरी करनेवाले की निशानदेही पर कुछ अन्य बाइक भी बरामद किये गये हैं. कुछ अन्य चोरों के बारे भी जानकारी मिली है, जिनकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. रविवार को पुलिस अधिकारी मामले में विस्तार से खुलासा कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि पुलिस ने शुक्रवार को बाइक चोरी करनेवाले गिरोह में शामिल होने के आरोप में पूछताछ के लिए सात लोगों को हिरासत में लिया था. हिरासत में लिये गये कुछ लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने चार बाइक बरामद की थी. घटना में उनकी संलिप्तता के बारे में साक्ष्य नहीं मिले, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें शनिवार को छोड़ दिया. पुलिस ने शनिवार को कुछ अन्य लोगों को भी पकड़ा है.