किरीबुरू : वीमेन ट्रैफिकिंग के मामले में किरीबुरू पुलिस ने शनिवार को एक महिला एवं एक पुरुष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने पूर्णिमा पान (52) और संतोष कालिंदी को गिरफ्तार किया है. दोनों किरीबुरू स्थित मुर्गापाड़ा के रहने वाले हैं. इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने मुर्गापाड़ा की रहने वाली तीन नाबालिग सरिता सोय (14), सुशारी (12) और सोनी होनहागा (15) को अच्छी नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर दिल्ली पहुंचाया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
इन्होंने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल लिया है. दोनों ने पुलिस को बताया है कि 14 एवं 18 मार्च को लड़कियों को किरीबुरू से बाहर भेजा गया है. पुलिस इनके बाकी साथियों को तलाशने के साथ लड़कियों का पता जुटाने में लगी है. इस मामले का उद्भेदन किरीबुरू पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी आरएम बाखला, किरीबुरू थाना प्रभारी मदन प्रसाद खरवाड़ के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने किया है.