टीपीसी का एरिया कमांडर गिरफ्तार
लातेहार : टीपीसी का एरिया कमांडर चेतन यादव उर्फ चितामन यादव को पुलिस ने गुरूगू स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. उस पर दो लाख रुपये का इनाम प्रस्तावित था. प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ अनुज उरांव ने बताया कि चेतन पूर्व में भाकपा माओवादी से जुड़ा था. दो वर्ष पूर्व वह टीपीसी से जुड़ा था. […]
लातेहार : टीपीसी का एरिया कमांडर चेतन यादव उर्फ चितामन यादव को पुलिस ने गुरूगू स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. उस पर दो लाख रुपये का इनाम प्रस्तावित था.
प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ अनुज उरांव ने बताया कि चेतन पूर्व में भाकपा माओवादी से जुड़ा था. दो वर्ष पूर्व वह टीपीसी से जुड़ा था. उन्होंने बताया कि चेतन पर लातेहार थाना में तीन मामले दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी रमेश सिंह, दारोगा राजेंद्र राम, आरक्षी विकेश, योगेंद्र पासवान व कमलेश की अहम भूमिका रही.