‘बिंदिया और टोपियों’ से मतदाताओं को लुभा रहे हैं उम्मीदवार
रांची : भाजपा और कांग्रेस की राजनीतिक धाराएं भले ही विपरीत हैं, लेकिन झारखंड में मतदाताओं को लुभाने के लिए दोनों एक जैसी तरकीब अपना रही हैं. वे मतदाताओं को लुभाने के लिए बिंदिया और टोपियों का सहारा ले रही हैं. भाजपा महिलाओं के लिए रंगीन बिंदियां, कंगन और साडी तथा दूसरे लोगों को कुर्ता, […]
रांची : भाजपा और कांग्रेस की राजनीतिक धाराएं भले ही विपरीत हैं, लेकिन झारखंड में मतदाताओं को लुभाने के लिए दोनों एक जैसी तरकीब अपना रही हैं. वे मतदाताओं को लुभाने के लिए बिंदिया और टोपियों का सहारा ले रही हैं. भाजपा महिलाओं के लिए रंगीन बिंदियां, कंगन और साडी तथा दूसरे लोगों को कुर्ता, टीशर्ट और कुछ दूसरी वस्तुओं का इस्तेमाल कर रही है.
पार्टी प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा का कहना है, ‘‘जो वस्तुएं बांटी जा रही हैं उन पर 272 प्ल्स, मोदी फॉर पीएम, फंड फॉर पीएम और वोट फॉर मोदी जैसे संदेश लिखे हैं. इन वस्तुओं की पहली खेप पार्टी की जिला इकाइयों को भेज दी गई है.’’कांग्रेस भी मतदाताओं को लुभाने के लिए इसी तरह का तरीका अपना रही है. वह केंद्र सरकार की उपलब्धियों, प्रतीकों और उम्मीदवारों के नाम वाली वस्तुओं को अलग अलग इलाकों में भेज रही है. इसमें टोपियां और बिंदियां जैसी वस्तुएं शामिल हैं.