जेएससीए स्टेडियम में यो यो हनी सिंह की गीतों पर झूमे लोग

रांचीः युवाओं के दिल पर राज करने वाले यो यो हनी सिंह का इंतजार रविवार को खत्म हुआ. धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम में जैसे ही रात नौ बज कर 10 मिनट पर हनी सिंह स्टेज पर पहुंचे. लोगों का उत्साह चरम पर पहुंच गया. हनी सिंह ने आते ही कहा कि कैसे हो रांची. मैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2014 2:48 AM

रांचीः युवाओं के दिल पर राज करने वाले यो यो हनी सिंह का इंतजार रविवार को खत्म हुआ. धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम में जैसे ही रात नौ बज कर 10 मिनट पर हनी सिंह स्टेज पर पहुंचे. लोगों का उत्साह चरम पर पहुंच गया. हनी सिंह ने आते ही कहा कि कैसे हो रांची. मैं अंगरेज दिखता हूं पर हूं देशी. इसके बाद उन्होंने कुड़ियों नू तेरे ब्राउन रंग दे., ऐना बिना मारिया करो गीत गाया. उनके गीत के साथ लोग झूम रहे थे. इसके बाद हनी सिंह ने ब्लू आइज हिपनोटाइज तेरी कर दीता मैंनू., दूरियां मैंनू ब्राउन रंग दे. चार बोतल वोदका काम मेरे रोज का., लूंगी डांस. लूंगी डांस., आज मैंने ब्रेकअप की पार्टी रख ली है., आज ब्लू है पानी पानी. आदि गाना गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

कार्यक्रम का आयोजन एक्सप्लोडर व ग्लोबल इवेंट ने संयुक्त रूप से किया था. कार्यक्रम में आये हनी सिंह के कई फैंस इतने उत्साहित थे कि वे कुरसी पर खड़े होकर नाच रहे थे.

सुरक्षा व्यवस्था थी खराब

हनी सिंह के कार्यक्रम को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती नहीं की गयी थी. निजी सुरक्षा गार्ड जी फोर एस को जगह जगह सिक्यूरिटी के लिए लगाया गया था. सुरक्षा पुख्ता नहीं होने के कारण लोग नृत्य करते करते स्टेज तक पहुंच गये थे.

नहीं थी पेयजल की व्यवस्था

हनी सिंह का प्रोग्राम देखने पहुंचे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. तीन हजार का टिकट लेने वाले लोगों को जमीन पर बैठाया गया था. स्टेडियम के सभी शौचालय में ताला बंद था, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हुई.

भीड़ नहीं होने पर फ्री इंट्री

हनी सिंह का कार्यक्रम शाम साढ़े छह बजे से शुरू होने वाला था. रात आठ बजे तक लोगों की संख्या काफी कम थी. इसके बाद आयोजकों ने स्टेडियम के अंदर फ्री इंट्री करवा दी. फ्री इंट्री होने के कारण बाहर से आने वाले लोग बीआइपी एरिया में भी चले गये, जिसके कारण टिकट लेने वाले लोगों को परेशानी ङोलनी पड़ी.

Next Article

Exit mobile version