हत्या: बंगला टोली स्थित रोशन स्वीट्स के पास खड़े थे, तुपुदाना में जमीन कारोबारी को दिन-दहाड़े मारी गोली
रांची/हटिया: तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बंगला टोली (रांची-खूंटी मार्ग) में अपराधियों ने शनिवार को दिनदहाड़े राजेश तिर्की नामक युवक को गोली मार दी. पुलिस ने उसे घायल अवस्था में रिम्स भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना दोपहर करीब 3.40 बजे की है. घटना की जानकारी मिलने पर राजेश की पत्नी प्रीति […]
रांची/हटिया: तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बंगला टोली (रांची-खूंटी मार्ग) में अपराधियों ने शनिवार को दिनदहाड़े राजेश तिर्की नामक युवक को गोली मार दी. पुलिस ने उसे घायल अवस्था में रिम्स भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना दोपहर करीब 3.40 बजे की है. घटना की जानकारी मिलने पर राजेश की पत्नी प्रीति तिर्की घटनास्थल पर पहुंची व दहाड़ मार कर रोने लगी.
जानकारी के अनुसार राजेश तिर्की अपनी बुलेट ( जेएच01सीएल-2456) के साथ बंगला टोली स्थित रोशन स्वीट्स के पास खड़ा था. इसी दौरान दो बाइक से चार अपराधी पहुंचे व उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में छह गोली मार दी. गोली लगने से राजेश सड़क पर गिर गया. वह जमीन का कारोबार करता था. घटना की सूचना मिलने पर सिटी एसपी अमन कुमार, हटिया डीएसपी विकास कुमार पांडेय और तुपुदाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे व जांच की. रोशन स्वीट्स में लगे सीसीटीवी का निरीक्षण किया, लेकिन घटना के समय सीसीटीवी बंद था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोली मारने के बाद अपराधी तुपुदाना की ओर भाग निकले. पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखा बरामद किया है. मृतक का घर बालसिरिंग रोड में है. उसके एक पुत्र व एक पुत्री हैं.
जमीन विवाद व रंगदारी में हत्या की आशंका, दो को हिरासत में लिया
पुलिस अधिकारियों ने आशंका व्यक्त की है कि युवक की हत्या की वजह जमीन विवाद या रंगदारी हो सकती है. हालांकि स्पष्ट तौर पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में भी लिया है. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की छापेमारी जारी थी. पुलिस घटना के अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.