साइबर ठग को ले गयी कोलकाता पुलिस
नारायणपुर : साइबर क्राइम मामले में कोलकाता की पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में छापेमारी की. इस दौरान रियासत अंसारी को पकड़ा और उसे अपने साथ ले गयी. उसके खाते में 10 हजार रुपये का ट्रांसफर किया गया था. इस अवैध रूप से राशि ट्रांसफर को लेकर कोलकाता साइबर सेल में कांड […]
नारायणपुर : साइबर क्राइम मामले में कोलकाता की पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में छापेमारी की. इस दौरान रियासत अंसारी को पकड़ा और उसे अपने साथ ले गयी. उसके खाते में 10 हजार रुपये का ट्रांसफर किया गया था. इस अवैध रूप से राशि ट्रांसफर को लेकर कोलकाता साइबर सेल में कांड संख्या 38/17 दर्ज है.
इसकी गिरफ्तरी के साइबर सेल के एसआई प्रीतम कुमार विश्वास तथा नारायणपुर पुलिस द्वारा शनिवार रात की गयी. इस संबंध साइबर सेल के एसआइ ने बताया कि कोलकाता के एक व्यक्ति ने यह मामला दर्ज कराया था. युवक के पास से उसके नाम का पासबुक तथा उसका मोबाइल को जब्त किया गया है.