माहौल बिगाड़ने की साजिश

असामाजिक तत्वों ने बलसगरा के एक धािर्मक स्थल परिसर में हड्डी फेंक कर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. पुलिस-प्रशासन की सक्रियता व प्रबुद्ध लोगों की सूझबूझ से उनके मंसूबे पर पानी फिर गया. खबर मिलते ही एसपी कौशल किशोर, डीएसपी वीरेंद्र चौधरी, एसडीओ अनंत कुमार सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने पीले रंग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2017 6:45 AM
असामाजिक तत्वों ने बलसगरा के एक धािर्मक स्थल परिसर में हड्डी फेंक कर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. पुलिस-प्रशासन की सक्रियता व प्रबुद्ध लोगों की सूझबूझ से उनके मंसूबे पर पानी फिर गया. खबर मिलते ही एसपी कौशल किशोर, डीएसपी वीरेंद्र चौधरी, एसडीओ अनंत कुमार सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने पीले रंग की प्लास्टिक में बंद हड्डी को जब्त कर लिया है.
इस संबंध में मांडू थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हड्डी जानवर का बताया जा रहा है. एसपी कौशल किशोर ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. दोपहर में झमाझम बारिश हो रही थी. इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने हड्डी फेंक दिया था.

Next Article

Exit mobile version