बूढ़ा पहाड़ इलाके से युवक को उठा ले गये नक्सली

रांची; लातेहार, गढ़वा और छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला की सीमा पर स्थित बूढ़ा पहाड़ के आसपास बसे चरहू गांव से नक्सली एक युवक को उठा ले गये हैं. माना जा रहा है कि नक्सली संगठन में शामिल करने के लिए युवक को उठा ले गये हैं. चरहू गांव छत्तीसगढ़ के सामरी थाना क्षेत्र में पड़ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 7:31 AM
रांची; लातेहार, गढ़वा और छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला की सीमा पर स्थित बूढ़ा पहाड़ के आसपास बसे चरहू गांव से नक्सली एक युवक को उठा ले गये हैं. माना जा रहा है कि नक्सली संगठन में शामिल करने के लिए युवक को उठा ले गये हैं. चरहू गांव छत्तीसगढ़ के सामरी थाना क्षेत्र में पड़ता है.

झारखंड पुलिस के प्रवक्ता एडीजी अभियान आरके मल्लिक ने नक्सलियों द्वारा किसी युवक को उठा ले जाने की खबर की पुष्टि नहीं की है. लेकिन, पुलिस के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि नक्सलियों के डर से उस इलाके के चरहू, पिपराढ़ाब, झंडी आदि गांव के युवक घर छोड़ कर भाग रहे हैं. नक्सलियों द्वारा युवकों व उनके परिवार वालों पर संगठन में शामिल होने का दबाव डाला जा रहा है.

हालांकि नक्सलियों की इस कार्रवाई का जवाब देने के लिए पुलिस के द्वारा भी बूढ़ा पहाड़ इलाके में अभियान की शुरुआत की गयी है, लेकिन बरसात के कारण नदी-नालों में पानी है. इससे अभियान चलाने में दिक्कतें आ रही हैं. उल्लेखनीय है कि बूढ़ा पहाड़ इलाके में ही भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य अरविंद जी समेत कई बड़े नक्सली रह रहे हैं. तीन दिन बाद 28 जुलाई से तीन अगस्त तक नक्सलियों द्वारा शहीद सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके मद्देनजर नक्सलियों ने अपने प्रभाव वाले इलाकों में गतिविधि बढ़ा दी है.

Next Article

Exit mobile version