देवघर से गिरिडीह जा रही थी कार
बेंगाबाद : थाना क्षेत्र के फिटकोरिया मोड़ के पास उड़नदस्ता की टीम ने इनोभा कार से 30 लाख रूपये जब्त किया है. इनोभा कार देवघर से गिरिडीह आ रही थी. उड़नदस्ता की टीम ने फिटकोरिया मोड़ के पास वाहन को रोका और उसकी जांच पड़ताल की. जांच के क्रम में बक्से में रखे नगद 30 लाख रुपये पर टीम की नजर पड़ गयी. जिसे तुरंत कब्जे में ले लिया गया. इनोभा कार का नंबर जेएच 15 जी 8700 है.
इस वाहन पर सवार केदार सिंह ने बताया कि वे देवघर यूबीआई बैंक में विशेष सहायक के पद पर कार्यरत हैं और बैंक से राशि लेकर चले हैं. उनके साथ एक पीयून व चालक भी है. इधर, मामले की सूचना मिलते ही आयकर उपायुक्त उमेशचंद्र दास, बेंगाबाद के बीडीओ मो. अनीस और थाना प्रभारी राजीव कुमार स्थल पर पहुंचे और 30 लाख रूपये समेत इनोभा कार को जब्त कर जांच पड़ताल शुरू कर दी. आयकर उपायुक्त श्री दास ने बताया कि कागजात की जांच पड़ताल की जा रही है. हालांकि जांच में पता चला कि वह राशि बैंक का ही है. इसके बाद श्री सिंह को छोड़ दिया गया. बावजूद इसके लिए यह सवाल उठता है कि बगैर सुरक्षा की इतनी बड़ी राशि लेकर बैंक कर्मी देवघर से गिरिडीह कैसे जा रहा था. इसमें लापरवाही का मामला को जरूर बनता है.