जिले में एक घंटा रहेंगे मोदी
।। विकाश ।। ब्लाक मैदान में दो को सभा, करमा मैदान में उतरेगा हेलीकॉप्टर कोडरमा : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी दो अप्रैल को प्रखंड मैदान में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. मोदी पूरा एक घंटा कोडरमा में बितायेंगे. तय कार्यक्रम में थोड़ा फेरबदल किया गया है. अब मोदी का हेलीकाप्टर […]
।। विकाश ।।
ब्लाक मैदान में दो को सभा, करमा मैदान में उतरेगा हेलीकॉप्टर
कोडरमा : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी दो अप्रैल को प्रखंड मैदान में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. मोदी पूरा एक घंटा कोडरमा में बितायेंगे. तय कार्यक्रम में थोड़ा फेरबदल किया गया है. अब मोदी का हेलीकाप्टर सुबह 11:30 बजे बागीटांड स्थित स्टेडियम की जगह करमा केंद्रीय अस्पताल के मैदान में उतरेंगे.
यहां से सभा स्थल (करीब तीन किलोमीटर) पर जाने के लिए करीब पांच मिनट का समय लगेगा. यहां मोदी का भाषण 45 मिनट का होगा. मोदी वापस 12:30 बजे हैलीपेड पहुंचेगे और वापस हो जायेंगे. मोदी की सभा को लेकर प्रशासनिक व पुलिस की तैयारी चुस्त दुरुस्त की जा रही है. शहर के एक-एक लॉज व होटलों के अलावा संदिग्ध स्थलों पर छापामारी हो रही है तो गुजरात से सीएम सिक्यूरिटी के अलावा एनएसजी की टीम भी पहुंच गई है.
एनएसजी व गुजरात पुलिस पहुंची : पहले मोदी का हेलीकॉप्टर बागीटांड में उतरना था, पर सोमवार को गुजरात से पहुंचे सीएम सिक्यूरिटी के डीएसपी पीपी व्यास, इंस्पेक्टर एसएस बनमारया, एनएसजी के इंस्पेक्टर मनीष कुमार की ओर से दूरी स्थल ज्यादा होने की बात कहे जाने पर स्थानीय प्रशासन ने हैलीपेड स्थल बदलने की अनुमति दे दी. सोमवार शाम को डीआइजी केजी भाटिया भी पहुंचे. उन्होंने भी सुरक्षा का जायजा लिया. इन सबके के अलावा कोडरमा एएसपी नौशाद आलम, थाना प्रभारी हरेंद्र तिवारी ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सोमवार को हैलीपेड बदले जाने के निर्णय के दौरान सेंट्रल आईबी, सीआईडी की टीम भी मौके पर मौजूद थी.
20 प्रवेश द्वार होंगे : एसपी : कोडरमा एसपी संगीता कुमारी ने बताया कि मोदी की सभा में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त होगी. ब्लाक मैदान में दोपहिया वाहनों का प्रवेश भी वजिर्त होगा. उन्होंने बताया कि दो डी एरिया का निर्माण किया जा रहा है. एक में सिर्फ सुरक्षा बल व दूसरे में पत्रकार व वीआईपी के बैठने के लिए व्यवस्था हो रही है. सभा स्थल पर अंदर जाने के लिए 20 प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं. इसमें से दो प्रवेश द्वार सिर्फ महिलाओं के लिए होंगे.
यहां होगी वाहनों की पार्किग : सभा स्थल पर जाने के लिए अलग-अलग पार्किग स्थल बनाये गये हैं. कोडरमा की ओर से आने वाले लोगों के लिए श्रम कल्याण केंद्र, गौशाला रोड की ओर से आने वाले लोगों के लिए गोशाला मैदान,, सीएच स्कूल रोड की तरफ से आने वाले लोगों के लिए सीएच स्कूल मैदान, चंदवारा गुमो की ओर से आने वाले लोगों के लिए बाजार समिति व बाईपास स्थित अर्धनिर्मित पेट्रोल पंप में वाहनों के पार्किग की व्यवस्था होगी.
सिर्फ छह नेता रहेंगे मंच पर : सुरक्षा के दृष्टिकोण से एनएसजी व गुजरात पुलिस की टीम ने नरेंद्र मोदी के अलावा मंच पर पांच अन्य नेताओं के ही रहने की अनुमति दी है. ऐसे में सिर्फ छह नेता मंच पर रहेंगे. इनमें खुद मोदी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, लोकसभा प्रत्याशी सह प्रदेश अध्यक्ष डा. रवींद्र राय, बरकट्ठा के विधायक अमित कुमार यादव, कोडरमा जिला अध्यक्ष प्रकाश राम व गिरिडीह जिला अध्यक्ष अशोक उपाध्याय शामिल हैं.
रैली में जुटेगी भीड़ : जिला अध्यक्ष : इधर, नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश राम ने प्रेस वार्ता किया. उन्होंने दावा किया कि मोदी की रैली में रिकार्ड भीड़ जुटेगी. उन्होंने कहा कि देश में मोदी लहर चल रहा है और पार्टी यहां मजबूत स्थिति में है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि रैली की सफलता के लिए पार्टी का हरेक कार्यकर्ता व नेता जुटा है. रैली के बाद भाजपा के वोट बैंक में भी इजाफा होगा. इस मौके पर रवि मोदी, देवनारायण मोदी आदि मौजूद थे.