बेरमो : लगातार हो रही बारिश के कारण बेरमो की पुरानी कथारा कोल माइंस में से ज्वालामुखी जैसी आग की लपटें, धुआं और राख निकल रही है. इसे देखने वालों की भीड़ जमा हो गयी है. बहुत साल पहले वहां कोल माइंस थी़ कोयला खनन खत्म होने के बाद वहां जमीन के नीचे आग सुलग रही है़ सीसीएल ने दस साल पहले उसे राख से भर दिया था़ पिछले पांच दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण कथारा मिनी तालाब भर गया है.
तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर माइंस के आसपास चला गया. उक्त स्थल से महज पांच कदम की दूरी से सीसीएल कथारा कोलियरी और वाशरी परियोजना का मुख्य रास्ता गुजरता है.